हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JJP नेताओं ने कोरोना राहत कोष में दिए साढ़े चार लाख रुपये

जेजेपी के सोनीपत जिले की इकाई एवं जिले से जुड़े कई लोगों ने मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में दान देने के लिए करीब साढ़े चार लाख रुपये की राशि दी है. शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को चेक सौंपा.

JJP leaders gave nearly four and a half lakh rupees to the Corona Relief Fund
JJP leaders gave nearly four and a half lakh rupees to the Corona Relief Fund

By

Published : May 1, 2020, 11:15 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना महामारी में राहत पहुंचाने के लिए जननायक जनता पार्टी की सोनीपत जिले की इकाई एवं जिले से जुड़े कई लोग आगे आएं हैं. इन्होंने मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में दान देने के लिए करीब साढ़े चार लाख रुपये की राशि दी है.

शुक्रवार को सोनीपत से जेजेपी जिला प्रधान एंव पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया के नेतृत्व में पार्टी के युवा प्रभारी सुमित राणा एवं अन्य कई नेता चंडीगढ़ स्थित डिप्टी सीएम आवास पर चार लाख 55 हजार रुपये की राशि के अलग-अलग करीब 30 चेक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भेंट किए.

वहीं, दुष्यंत चौटाला ने इस संकट की घड़ी में दान करने वाले इन जेजेपी नेताओं का धन्यवाद किया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, एमसी गोहाना राजबीर मलिक, विजय दहिया आदि मौजूद रहे.

पूर्व विधायक पदम दहिया ने बताया कि जननायक जनता पार्टी ने कोरोना महामारी से निपटने एवं पीड़ितों की सहायता के मकसद से इस मुहिम की शुरूआत की थी, जिसमें आज उनके जिले सोनीपत से कई पार्टी नेता सहयोगी बने.

उन्होंने बताया कि इन दानकर्ताओं में पार्टी के युवा अध्यक्ष सुमित राणा ने एक लाख रुपये, बरोदा से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी भूपेंद्र मलिक ने 51 हजार रुपये का योगदान दिया. वहीं, सोनीपत से पूर्व प्रत्याशी अमित बिंदल, खरखौदा से पूर्व प्रत्याशी पवन खरखौदा, प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य औमप्रकाश ने 31-31 हजार रुपये और राई से पूर्व उम्मीदवार अजीत अंतिल ने 25 हजार रुपये कोरोना राहत में दान देने के लिए दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details