चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी से जुड़े नेता और समर्थक निरंतर कोरोना राहत कोष के लिए अनुदान देकर कोरोना संक्रमण के प्रति लड़ाई को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले 2 दिनों में करीब 4,60,000 की राशि कोरोना राहत कोष के लिए दान की गई है.
जेजेपी नेताओं एवं समर्थकों द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, राज्य मंत्री अनूप धानक, जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के साथ मुलाकात कर पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह को 4,60,000 की राशि के अलग-अलग चेक सौंपे गए.
इनमें अंबाला से जग्गी फिलिंग स्टेशन द्वारा 1,51,000 और दिल्ली के पंजाबी बाग से परमजीत सिंह द्वारा 1,11,000 का सहयोग किया गया. इसी तरह, जेजेपी प्रवक्ता विवेक चौधरी और कुरुक्षेत्र पार्टी के जिला कार्यालय सचिव योगेंद्र शर्मा ने 51-51 हजार रुपये कोरोना राहत कोष के लिए दिए.
इसके अलावा, कोरोना राहत कोष के लिए आगे आने वालों में अंबाला से पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पूर्व सरपंच हरबंस द्वारा 31,000 और रेवाड़ी से युवा जिला प्रधान विजय भूरथला व अंबाला से पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला प्रधान दलबीर पूनिया द्वारा 21-21हजार का योगदान दिया गया.