हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONAVIRUS: जेजेपी ने सभी जिलों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर - jjp corona helpline number

जननायक जनता पार्टी ने कोरोना से लड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है. पार्टी ने हरियाणा के सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जहां कॉल करके हर नागरिक अपनी समस्या बता सकता है.

JJP issued helpline numbers for all districts
JJP issued helpline numbers for all districts

By

Published : Apr 2, 2020, 7:01 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस की फैली महामारी में प्रदेश के नागरिकों की मदद के लिए जननायक जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है. जेजेपी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी ने अपनी एक टीम बनाते हुए प्रत्येक जिले के लिए हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं.

इस टीम में इनसो और जेजेपी के युवाओं के साथ-साथ पार्टी के अन्य कई पदाधिकारी भी शामिल हैं, जो कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को आ रही समस्याओं को हेल्पलाइन नंबर के जरिए सुनेंग. जिसके बाद पार्टी द्वारा सरकार एवं प्रशासन की मदद से इन समस्याओं को शीघ्र दूर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना से लड़ने के लिए सबसे जरूरी वेंटिलेटर हरियाणा में कितने हैं? देखिए विशेष रिपोर्ट

दिग्विजय चौटाला ने सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने की दिशा में पार्टी द्वारा ये कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद अपने जिले के अनुसार पार्टी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क करके सहायता मांग सकते हैं.

उन्होंने बताया कि इस टीम का संचालन उनके नेतृत्व में चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय से किया जाएगा. टीम के सदस्य अपने जिले से हेल्पलाइन नंबर पर मिलने वाली प्रत्येक समस्याओं की रिपोर्ट पार्टी प्रदेश कार्यालय तक पहुंचाएंगे. उनके द्वारा जो मदद जिला स्तर पर मुहैया करवाई जा सकती है, उन्हें वो जिला प्रशासन से संपर्क करके या पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद से मुहैया करवाएंगे.

जेजेपी द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर-

  • अंबाला- 94671-19100, 81230-00016, 8607000096
  • भिवानी - 98966-62444, 9729884424, 01664-245044
  • दादरी- 99911-10877, 98136-57301
  • फरीदाबाद - 98911-63717, 96716-92831, 80533-32831
  • फतेहाबाद - 80591-00001, 91553-00077, 80532-00070
  • गुरुग्राम - 99110-82107, 98107-76920
  • हिसार - 01662-250222, 98135-00073
  • जींद - 70154-07544, 93551-22038, 81680-52160, 9467696687
  • झज्जर - 93155-08185, 7357721448
  • कैथल - 99920-34815, 94669-37460
  • करनाल - 94162-56557, 80005-00006
  • कुरुक्षेत्र - 98964-67847, 98131-52053, 99960-42231
  • महेंद्रगढ़ - 94163-47732, 94666-21222, 94164-43186
  • नूंह - 96717-14200, 96717-64307, 98512-28000
  • पानीपत - 94660-29888, 99962-93331, 79889-77309, 70272-05009
  • पंचकुला - 92157-20024, 94178-70888, 9680204794
  • पलवल - 93458-20127, 98132-69101, 90504-24425, 93557-12912
  • रेवाड़ी - 80536-66667, 9992707187
  • रोहतक - 82210-00002, 99927-60733, 9812796308, 9996274444
  • सिरसा - 90174-78080, 99920-91777
  • सोनीपत - 98120-00818, 86900-00038
  • यमुनानगर - 72064-34343, 8818012393

ABOUT THE AUTHOR

...view details