लोगों की मदद के लिए जेजेपी ने सभी जिलों में जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जानिए आपने जिले का नंबर - कोरोना जेजेपी जिला हेल्पलाइन नंबर
जेजेपी ने इस संकट के समय में किसी भी प्रदेशवासी को ऑक्सीजन, बेड, प्लाज्मा, मास्क, सेनेटाइजर, राशन और आवश्यक वस्तुओं की मदद के लिए हर जिले में नंबर जारी किया है. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का दावा है कि इन नंबरों पर मदद मांगने वालों के लिए जेजेपी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेशवासियों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे.
लोगों की मदद के लिए जेजेपी ने सभी जिलों में जारी किया हेल्पलाइन नंबर
By
Published : May 3, 2021, 8:06 PM IST
चंडीगढ़:कोरोना महामारी में राहत कार्यों के लिए प्रदेश के सभी 22 जिलों में हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं पार्टी ने जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हर जिले में अलग-अलग टीमों का गठन किया है, इनमें इनसो और जेजेपी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेशवासियों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी में एक सप्ताह के लॉकडाउन के दौरान अगर किसी प्रदेशवासी को ऑक्सीजन, बेड, प्लाज्मा, मास्क, सेनेटाइजर, राशन और आवश्यक वस्तुओं से संबंधित समस्याएं आती है तो वे तुरंत अपने जिले अनुसार जेजेपी की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क कर सकता है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को पार्टी स्तर, सरकार एवं प्रशासन की मदद से शीघ्र अतिशीघ्र राहत पहुंचाते हुए सहायता मुहैया करवाई जाएगी.
हेल्पलाइन जारी करते हुए जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनके अलावा पार्टी ने सभी जिलों में अलग-अलग टीमें गठित करते हुए ऑक्सीजन, प्लाज्मा, बेड, मास्क सेनेटाइजर व अन्य सहायता के लिए कोविड वॉलंटियर्स के मोबाइल नंबर जारी किए है ताकि जरूरतमंदों तक तेजी से राहत पहुंचाई जा सके.