हरियाणा

haryana

लोगों की मदद के लिए जेजेपी ने सभी जिलों में जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जानिए आपने जिले का नंबर

By

Published : May 3, 2021, 8:06 PM IST

जेजेपी ने इस संकट के समय में किसी भी प्रदेशवासी को ऑक्सीजन, बेड, प्लाज्मा, मास्क, सेनेटाइजर, राशन और आवश्यक वस्तुओं की मदद के लिए हर जिले में नंबर जारी किया है. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का दावा है कि इन नंबरों पर मदद मांगने वालों के लिए जेजेपी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेशवासियों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे.

jjp corona helpline number
लोगों की मदद के लिए जेजेपी ने सभी जिलों में जारी किया हेल्पलाइन नंबर

चंडीगढ़:कोरोना महामारी में राहत कार्यों के लिए प्रदेश के सभी 22 जिलों में हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं पार्टी ने जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हर जिले में अलग-अलग टीमों का गठन किया है, इनमें इनसो और जेजेपी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेशवासियों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी में एक सप्ताह के लॉकडाउन के दौरान अगर किसी प्रदेशवासी को ऑक्सीजन, बेड, प्लाज्मा, मास्क, सेनेटाइजर, राशन और आवश्यक वस्तुओं से संबंधित समस्याएं आती है तो वे तुरंत अपने जिले अनुसार जेजेपी की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क कर सकता है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को पार्टी स्तर, सरकार एवं प्रशासन की मदद से शीघ्र अतिशीघ्र राहत पहुंचाते हुए सहायता मुहैया करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःअगर गुरुग्राम में ऑक्सीजन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें कॉल

जेजेपी की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर्स

जिला नंबर
अंबाला - 94671-19100, 86070-00096
भिवानी - 99922-99119, 89300-04044
चरखी दादरी- 98124-81700, 97285-00740
फरीदाबाद – 98991-97777, 99114-56455
फतेहाबाद – 87086-50632, 94162-39474
गुरुग्राम - 98117-04960, 98120-01437, 0124-4068729
हिसार - 92151-70777, 89300-00005
जींद - 94160-60210, 93551-22038, 99918-55600
झज्जर – 77000-01003, 96713-23232
कैथल – 94671-44200, 94163-65480
करनाल – 94661-81819, 98962-10212
कुरुक्षेत्र – 99914-52000, 70505-95500
महेंद्रगढ़ – 94169-09666, 94164-43186
नूंह – 96717-14200, 99911-79425
पानीपत – 94660-29888, 92152-00009
पंचकुला – 98780-60028, 94661-10091
पलवल – 94164-77152, 93548-20127
रेवाड़ी – 94160-28777, 97285-27285
रोहतक – 94160-52454, 99927-60733
सिरसा – 94164-01086, 94163-03101
सोनीपत – 94167-22769, 80830-00001
यमुनानगर – 93550-08300, 94666-00056

हेल्पलाइन जारी करते हुए जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनके अलावा पार्टी ने सभी जिलों में अलग-अलग टीमें गठित करते हुए ऑक्सीजन, प्लाज्मा, बेड, मास्क सेनेटाइजर व अन्य सहायता के लिए कोविड वॉलंटियर्स के मोबाइल नंबर जारी किए है ताकि जरूरतमंदों तक तेजी से राहत पहुंचाई जा सके.

ये भी पढ़ेंःकोरोना का मतलब अस्पताल जाना नहीं, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर बोले- इन तीन चीजों का ध्यान रखना जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details