हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ये है चौटाला परिवार का 'जबरा' फैन, 14 साल बाद कटाई दाढ़ी, जानिए क्या है वजह ? - dushyant chautala beards fan

जेजेपी नेता और हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को अपने के समर्थक राजपाल डेविड की तस्वीर ट्विटर पर साझा की. दुष्यंत ने अपने ट्विट में लिखा की मैं मिर्चपुर, नारनौंद के राजपाल डेविड की प्रतिबद्धता और समर्पण की बहुत प्रशंसा करता हूं.

rajpal david

By

Published : Oct 29, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 1:06 PM IST

चंडीगढ़: महज 10 महीने पुरानी पार्टी जेजेपी ने अपने पहले ही चुनाव में दमदार प्रदर्शन किया. इसलिए जेजेपी की चर्चा हर तरफ हो रही है. वहीं अब जेजेपी की मदद से बीजेपी ने भी हरियाणा में सरकार बनाई है. जिसके साथ ही जेजेपी और चौटाला परिवार सरकार में शामिल हो गए हैं. जेजेपी के इस प्रदर्शन के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है. इस बीच पार्टी के एक ऐसे समर्थक की तस्वीर सामने आई है, जिसने करीब 14 साल बाद अपनी दाढ़ी कटवाई है.

चौटाला परिवार का 'जबरा' फैन
जेजेपी नेता और हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को अपने के समर्थन राजपाल डेविड की तस्वीर ट्विटर पर साझा की. दुष्यंत ने अपने ट्विट में लिखा की मैं मिर्चपुर, नारनौंद के राजपाल डेविड की प्रतिबद्धता और समर्पण की बहुत प्रशंसा करता हूं.

दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में दिखाए अपने 'जबरा फैन', देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- दुष्यंत ने डिप्टी CM की शपथ तो ले ली, लेकिन संविधान में नहीं है ऐसा कोई पद

राजपाल ने 14 साल पहले लिया था संकल्प- दुष्यंत
दुष्यंत ने बताया कि राजपाल डेविड ने 14 साल पहले संकल्प लिया था, जब तक हम (चौटाला परिवार) सरकार नहीं बना लेते तब तक वो दाढ़ी नहीं कटवाएंगे. आज उनका नया रूप है. ऐसे मजबूत समर्थकों का उल्लेख हमेशा हमारी सफलता की कहानी में सुनहरे शब्दों में किया जाएगा.

हालांकि, डेविड का ये संकल्प काफी हैरान कर देने वाला है. क्योंकि 14 साल पहले जब उन्होंने संकल्प लिया था तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि दिग्गज राजनेता ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इनेलो का बिखराव होगा और जेजेपी जैसी पार्टी का गठन होगा.

दुष्यंत ने रविवार को ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जेजेपी के साथ मिलकर हरियाणा में रविवार को सरकार बना लिया. मनोहर लाल खट्टर ने दिवाली के दिन रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जबकि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला का राजस्थान से है ये संबंध, यहीं से जुड़ी हैं इस परिवार की जड़ें

Last Updated : Oct 29, 2019, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details