हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

370 पर JJP ने किया सरकार का समर्थन, कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा- दुष्यंत - जम्मू-कश्मीर बना केंद्र शासित राज्य

जेजेपी ने केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर वाले फैसले का समर्थन किया है. खुद दुष्यंत चौटाला ने वीडियो जारी कर केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है.

दुष्यंत चौटाला

By

Published : Aug 5, 2019, 1:46 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 2:03 PM IST

चंडीगढ़:जम्मू-कश्मीर पर लिए गए केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले का पूर्व सांसद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने स्वागत किया है. उन्होंने वीडियो जारी कर सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है.

केंद्र सरकार को दुष्यंत का समर्थन
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है. देश की अखंडता बरकरार रखने में हम पूरी तरह सरकार के साथ हैं. इसके साथ ही दुष्यंत ने सभी लोगों से केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन करने की अपील की.

केंद्र सरकार के फैसले का JJP ने किया समर्थन

जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला
मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला लिया है. जम्मू-कश्मीर अब अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गया है, साथ ही लद्दाख को भी अलग बिना विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर में अब दिल्ली की तरह विधानसभा होगी जिसका कार्यकाल 5 साल का होगा.

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : महबूबा-उमर और सज्जाद लोन नजरबंद, कांग्रेस-माकपा नेताओं की गिरफ्तारी का दावा

फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर में क्या बदल जाएगा ?

  • जम्मू-कश्मीर में अलग झंडा नहीं रहेगा
  • जम्मू-कश्मीर में अलग संविधान नहीं होगा
  • अब जम्मू-कश्मीर में देश के दूसरे राज्य के लोग भी जमीन खरीद सकेंगे
  • अब 6 साल नहीं 5 साल होता जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल
  • जम्मू-कश्मीर अब राज्य नहीं केंद्र शासित राज्य होगा
  • लद्दाख एक अलग केंद्र शासित राज्य( बिना विधानसभा ) बना दिया गया है
Last Updated : Aug 5, 2019, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details