चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के महासचिव दिग्विजय चौटाला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह पर जमकर वार किया. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हमारी खामोशी को कमजोरी ना समझें. हमारे ऊपर कभी रजिस्ट्री घोटाला, कभी धान घोटाला और कभी शराब घोटाले के आरोप लगाए जा रहे हैं. दिग्विजय ने कहा कि अगले हफ्ते में इनमें से कोई भी नेता अगर कोई प्रमाण नहीं रख पाएगा तो हम सब पार्टी के लोग पार्टी सुप्रीमो अजय चौटाला व दुष्यंत चौटाला से मांग करेंगे कि ऐसे लोगों पर मानहानि का मामला चलाएं.
जेजेपी महासचिव ने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन में भी कुछ लोगों ने आरोप लगाए थे, बाद में उन्हें गिड़गिड़ाना पड़ा था. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने 2 अक्टूबर को जींद रैली में कहा था और इससे पहले इंडियन नेशनल लोकदल के नेता भी समय-समय पर आरोप लगाते रहे हैं. दिग्विजय चौटाला ने कहा अगर ये नेता एक सप्ताह में सबूत नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. दिग्विजय ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, अभय चौटाला और उनके सुपुत्र मेरे छोटे भाई ने भी ऐसी बातें कही हैं. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने भी कल कहा था. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश की जनता मोदी जी के साथ है और प्रदेश की जनता दुष्यंत के साथ.
ये भी पढ़ें-उचाना विधानसभा सीट को लेकर दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह को दी ये चुनौती, बोले- कागज पर लिखकर दें