हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी ने किया संगठन में विस्तार, पंचायती राज प्रकोष्ठ में नियुक्त किए 20 जिला अध्यक्ष - उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ताजा समाचार

जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए पंचायती राज प्रकोष्ठ में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां (appointments in Panchayati Raj Cell) की हैं.

Jannayak Janata Party Organization Expansion
Jannayak Janata Party Organization Expansion

By

Published : Sep 4, 2021, 4:21 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए पंचायती राज प्रकोष्ठ में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां (appointments in Panchayati Raj Cell) की हैं. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेशा अध्यक्ष संजय कबलाना और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 20 जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां कर सूची जारी की है.

पार्टी द्वारा पंचायती राज प्रकोष्ठ में अंबाला में पूर्व हलका प्रधान हरकेश सिंह सुलर, भिवानी में पूर्व चेयरमैन दिलबाग सिंह, दादरी में पूर्व उप प्रधान जिला परिषद भूपेंद्र परमार, फरीदाबाद में राजेश रावत, फतेहाबाद में पूर्व सरपंच रविंद्र कुमार, गुरुग्राम में राकेश बिलासपुर, हिसार में पूर्व सरपंच ओम प्रकाश खरबला और झज्जर में ओमपाल भटेड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया है.

ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज मामले में करनाल उपायुक्त को मानवाधिकार आयोग का नोटिस, कांग्रेस ने की थी शिकायत

इसी तरह जींद में पूर्व सरपंच मनोज शर्मा काकडौद, कैथल में पूर्व सरपंच विक्रम सिंह, करनाल में नरेश बरास, कुरुक्षेत्र में पूर्व सरपंच सतपाल सिंह, महेंद्रगढ़ में रविंद्र यादव गागड़वास, नूंह में पूर्व सरपंच जाहिद हुसैन और पलवल में पूर्व बीडीसी सदस्य महेंद्र सिंह रावत जेजेपी पंचायती राज सेल के जिला अध्यक्ष होंगे. इनके अलावा पानीपत में पूर्व सरपंच सरदार गुरविंदर संधू, रेवाड़ी में सतीश कुमार बुडौली, सिरसा में सरदार गुरपाल सिंह गंगा, सोनीपत में पूर्व सरपंच रमेश नाथ और यमुनानगर में अशोक गुर्जर खदरी को पंचायतीराज प्रकोष्ठ का जिला प्रधान नियुक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details