चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी से चरम पर पहुंच चुका है. इसके साथ ही प्रदेश में गठबंधन को लेकर भी आए दिन बयान सामने आ रहे हैं. वहीं, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि बीते तीन दिनों से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा 2019 में की गई अपनी स्वार्थ की राजनीति पर पर्दा डालने का विफल प्रयास कर रहे हैं. एक तरफ जहां दीपेंद्र ने कहा कि उनके पिता जेजेपी की सभी महत्वपूर्ण घोषणाओं को मानने के लिए तैयार थे. वहीं अब भूपेंद्र हुड्डा कह रहे हैं कि जेजेपी के संबंध में उनकी किसी से बात ही नहीं हुई.
ये दोनों बातें विरोधाभासी हैं, जो दिखाती हैं कि हुड्डा पिता-पुत्र असली बातों को छिपा रहे हैं. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अब ये जरूरी हो गया है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की झूठ की राजनीति को जनता के सामने लाया जाए. दिग्विजय ने कहा कि 7 अप्रैल को गुरुग्राम में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वे हुड्डा परिवार की स्वार्थ से भरी राजनीति को लेकर पूरा खुलासा करेंगे. कि 2019 में क्या-क्या हुआ था.