हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें कहां से किसे मिला टिकट - jjp haryana candidate

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी ने 20 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.

दुष्यंत चौटाला

By

Published : Oct 1, 2019, 9:31 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए शंखनाद हो चुका है. इसी को लेकर जननायक जनता पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. जेजेजी इससे पहले दो लिस्ट और जारी कर चुकी है. जेजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले जेजेपी 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

नई लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट-

  • नारायणगढ़- राम सिंह कोड़वा
  • गुहला चीका- ईश्वर सिंह (पूर्व सांसद)
  • कलायत- सतविंदर राणा
  • कैथल- सरपंच रामपाल खुराना
  • घरौंडा- उमेद कश्यप
  • सोनीपत- अमित बिंदल
  • जुलाना- अमरजीत ढांडा
  • जींद- महावीर गुप्ता
  • नरवाना (एससी)- राम निवास वाल्मीकि
  • हिसार- जीतेंद्र
  • चरखी दादरी- सतपाल सांगवान (पूर्व मंत्री)
  • गढ़ी सांपला किलोई- डॉ. संदीप हुड्डा
  • रोहतक- राजेश सैनी
  • झज्जर (एससी)- नसीब वाल्मीकि
  • कोसली- रामपाल कोसलिया
  • पटौदी- दीप चंद
  • बादशाहपुर- ऋषि राज राणा
  • गुरुग्राम- सूबे सिंह यादव
  • पलवल- गयालाल चंट
  • फरीदाबाद एनआईटी- तेजपाल डागर
    जेजेपी की तीसरी लिस्ट

जेजेपी की दूसरी सूची-

जेजेपी की दूसरी सूची

जेजेपी की पहली सूची-

जेजेपी की पहली सूची-

ABOUT THE AUTHOR

...view details