चंडीगढ़: राज्यसभा चुनाव (rajya sabha elections in haryana) से पहले बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायक मोहाली के न्यू चंड़ीगढ़ स्तिथ सुखविलास रिजॉर्ट (sukhvilas resort mohali) में इकट्ठा हुए. जानकारी के मुताबिक सभी विधायक 10 जून की सुबह सीधा विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे. वहीं रिसोर्ट में पहुंचने वालों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्ंयत चौटाला भी मौजूद रहे. जेजेपी-बीजेपी के सभी विधायक रिसोर्ट में पहुंच चुके हैं.
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू अभी तक रिजॉर्ट में नहीं पहुंचे हैं. जिन्हें मनाने की कोशिश लगातार जारी है. उनसे खुद पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने भी उनके आवास पर मुलाकात की है. सुखविलास रिजॉर्ट में दाखिल होने से पहले मीडिया से बात करते हुए निर्दलीय विधायक नैन पाल रावत ने कहा कि सोमवीर सांगवान, रणधीर गोलन समेत हम 5 विधायकों की बात हुई थी. जिसके बाद बलराज कुंडू से भी बात हुई. उन्होंने कहा कि पंच परमेश्वर जो फैसला लेंगे वो भी वही फैसला लेंगे.
रिजॉर्ट में शिफ्ट हुए बीजेपी-जेजेपी और निर्दलीय विधायक विधायक नैन पाल रावत ने कहा अभी भी बात हुई है, वो हमसे अलग नहीं है. हमें उम्मीद है कि वो निर्दलीय उम्मीदवार को वोट देंगे. अच्छे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए. वहीं कुंडू के ट्वीट पर नैन पाल रावत ने कहा कि लो हमारे भाई हैं, इस तरीके की बातें होती रहती हैं. निश्चित तौर पर हमारे साथ होंगे. अभय चौटाला भी निर्दलीय उम्मीदवार को वोट देंगे ये उम्मीद है. उन्होंने कहा कि जीत हर हाल में निर्दलीय उम्मीदवार की होगी. वही हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कि कहा हमारे पास यानी बीजेपी के जो अतरिक्त वोट हैं, वो निर्दलीय विधायक को देंगे.
इसके इलावा कौन हमारे उम्मीदवार को देगा. ये हमारे वरिष्ठ नेता फैसला करेंगे. उन्होंने के कि रिजॉर्ट में विधायकों को राज्यसभा में होने वाली वोटिंग की बारीकी के बारे में समझाया जाएगा, क्योंकि बहुत से विधायक पहली बार जीतकर आए हैं. जेपी दलाल ने कहा कि दूसरी सीट के लिए निर्दलीय व कांग्रेस के बीच मुकाबला है. कांग्रेस को डर है कि कोई धड़ा वोट दूसरी जगह ना दे. उन्होंने कहा कि हमारे विधायक खुले घूम रहे थे. कृषि मंत्री ने कहा कि वीरवार को हम यहां ही रहेंगे. जानकारी के मुताबिक सुखविलास रिजॉर्ट में पहुंचे वालों में भाजपा की तरफ से राज्यसभा चुनाव के प्रभारी गजेंद्र शेखावत, प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जेजेपी के अध्यक्ष निशान सिंह भी मौजूद रहेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP