हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी संगठन में विस्तार, महिला प्रकोष्ठ में की गई महत्वपूर्ण नियुक्तियां - हरियाणा जेजेपी खबर

जेजेपी ने संगठन में विस्तार करते हुए 39 महिला पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की. ये नियुक्तियां जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और अन्य नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद की है.

JJP appoints thirty nine women officials
जेजेपी संगठन में विस्तार, महिला प्रकोष्ठ में की गई महत्वपूर्ण नियुक्तियां

By

Published : May 14, 2021, 7:27 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने महिला प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, विधायक नैना सिंह चौटाला, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 39 महिला पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की.

प्रोमिला शर्मा को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और रणजीत कौर, पदमा सिंगला और निर्मला कुंडू को महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं सैलजा भाटिया प्रदेश प्रधान महासचिव और कृष्णा खरब प्रदेश संगठन सचिव होंगी.

ये भी पढ़ें:लोगों की मदद के लिए जेजेपी ने सभी जिलों में जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जानिए आपने जिले का नंबर

जेजेपी महिला प्रदेश महासचिव के पद पर ओम धारा, बिमला चौधरी, चित्रा नैन, सुविधा और शीला यादव को नियुक्त किया गया है. वहीं निर्मला रेढू, शीला फोगाट, मिलन बावा, सुनीता कोटड़ा और सरोज लुथरा को महिला प्रदेश सचिव बनाया है.

जेजेपी ने सभी जिलों में महिला अध्यक्षों की नियुक्तियां करते हुए अंबाला में सरबजीत कौर, भिवानी में सुलोचना पोटलिया, दादरी में लक्ष्मी बालोदा, फरीदाबाद में हरमीत कौर और फतेहाबाद में कैलाशो रानी को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता श्रीनिवास से पूछताछ पर भड़की सैलजा, बोलीं- मदद करने वालों को प्रताड़ित कर रही है सरकार

पार्टी ने गुरुग्राम जिले में रितू कटारिया को शहरी और अनु पटौदी को ग्रामीण महिला जिला अध्यक्ष बनाया हैं. वहीं हिसार में कृष्णा भाटी, झज्जर में बबीता पूनिया, जींद में उर्मिला मलिक, कैथल में रीना खेड़ी और करनाल में रीटा शर्मा को महिला जिला प्रधान के पद पर नियुक्त किया है.

इनके अलावा कुरुक्षेत्र जिले में सीता देवी, महेंद्रगढ़ में सुलोचना ढिल्लों, नूंह में मुमताज, पलवल में प्रेरणा कालड़ा, पंचकुला में अंजू राय और पानीपत में गीता पालड़ी जेजेपी की महिला जिला अध्यक्ष होंगी.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी सदस्यता मामला: विधानसभा स्पीकर बोले, कानूनी सलाह के बाद लेंगे फैसला

वहीं रेवाड़ी में कमलेश डाबला, रोहतक में मीना मकड़ौली, सिरसा में सरोज डूडी, सोनीपत में सरोज बेनीवाल और यमुनानगर में बलविंदर कौर को महिला जिला प्रधान बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details