चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने महिला प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, विधायक नैना सिंह चौटाला, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 39 महिला पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की.
प्रोमिला शर्मा को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और रणजीत कौर, पदमा सिंगला और निर्मला कुंडू को महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं सैलजा भाटिया प्रदेश प्रधान महासचिव और कृष्णा खरब प्रदेश संगठन सचिव होंगी.
ये भी पढ़ें:लोगों की मदद के लिए जेजेपी ने सभी जिलों में जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जानिए आपने जिले का नंबर
जेजेपी महिला प्रदेश महासचिव के पद पर ओम धारा, बिमला चौधरी, चित्रा नैन, सुविधा और शीला यादव को नियुक्त किया गया है. वहीं निर्मला रेढू, शीला फोगाट, मिलन बावा, सुनीता कोटड़ा और सरोज लुथरा को महिला प्रदेश सचिव बनाया है.
जेजेपी ने सभी जिलों में महिला अध्यक्षों की नियुक्तियां करते हुए अंबाला में सरबजीत कौर, भिवानी में सुलोचना पोटलिया, दादरी में लक्ष्मी बालोदा, फरीदाबाद में हरमीत कौर और फतेहाबाद में कैलाशो रानी को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं.