हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी ने निकाय चुनाव को लेकर नियुक्त किए प्रभारी और सहप्रभारी - jjp civic elections incharge

जेजेपी की तरफ से निकाय चुनाव के लिए प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इन प्रभारी-सहप्रभारियों की देखरेख में निकाय चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया जाएगा.

jjp haryana civic elections
jjp haryana civic elections

By

Published : Dec 14, 2020, 7:21 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी अपने उम्मीद्वारों की घोषणा के साथ ही चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुट गई है. जेजेपी की तरफ से निकाय चुनाव के लिए प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इन प्रभारी-सहप्रभारियों की देखरेख में निकाय चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया जाएगा.

जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ ने बताया कि पंचकूला नगर निगम के चुनाव प्रचार की कमान सौंपते हुए विधायक रामनिवास वाल्मीकी को प्रभारी और पार्टी के शहरी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला को सहप्रभारी बनाया है. वहीं अंबाला नगर निगम में जेजेपी विधायक रामकरण काला बतौर प्रभारी और पार्टी के एससी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल बतौर सहप्रभारी चुनाव प्रचार का कार्य संभालेंगे.

इसी तरह पार्टी ने सोनीपत नगर निगम में चुनाव प्रचार का जिम्मा देते हुए जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा को प्रभारी और जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रभारी सुरेश मित्तल को सहप्रभारी नियुक्त किया है. उन्होंने बताया कि नगर पालिकाओं में चुनाव प्रचार के लिए उकलाना में राज्यमंत्री अनूप धानक को प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी को सहप्रभारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-कहां जाएंगे बेसहारा? करनाल के रैन बसेरे के बाहर लटका है ताला

वहीं सांपला नग रपालिका में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी देते हुए विधायक जोगीराम सिहाग बतौर प्रभारी और पार्टी के बीसी प्रकोष्ठ के प्रभारी राम मेहर ठाकुर को बतौर सहप्रभारी नियुक्त किया है. इसी तरह धारूहेड़ा नगर पालिका में जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली बतौर प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी बतौर सहप्रभारी चुनाव प्रचार का कार्य संभालेंगे.

उन्होंने बताया कि रेवाड़ी नगरपरिषद में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार रिढाऊ को प्रभारी नियुक्त किया गया है. इनके साथ पूर्व विधायक रामबीर सिंह भी रेवाड़ी नगर परिषद में चुनाव प्रचार का कार्य देखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details