हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन की बनेगी सरकार, दुष्यंत चौटाला होंगे डिप्टी सीएम

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन के बाद सरकार बनाने को लेकर चल रही कयासों का दौर थम गया. दिल्ली में अमित शाह के घर हुई मीटिंग में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन पर मुहर लग गई. अब हरियाणा की नई सरकार में सीएम बीजेपी का और डिप्टी सीएम जेजेपी का होगा.

bjp jjp alliance in delhi

By

Published : Oct 25, 2019, 10:23 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 7:49 AM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली में बीजेपी और जेजेपी की साझा बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. बैठक में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के साथ पहुंचे. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मनोहर लाल सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे.

बैठक के बाद प्रेस वार्ता

बैठक के बाद दोनों पार्टियों ने साझा प्रेस वार्ता की. इस प्रेस वार्ता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी पार्टी से और उप मुख्यमंत्री जेजेपी पार्टी से होगा. गठबंधन को निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी है. इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि शनिवार को विधिवत नेता चुनने के बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. हरियाणा की जनता की स्प्रिट को ध्यान में रखते हुए बीजेपी और जेजेपी ने ये फैसला लिया है.

दिल्ली में जेजेपी और बीजेपी की साझा प्रेस वार्ता

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का बयान

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश को एक स्थाई सरकार मिले इसलिए बीजेपी के साथ आना जरूरी था हमारी पार्टी ने मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है. जनसंघ के समय से चौधरी देवीलाल भी अलग-अलग समय पर मिलकर साथ चले हैं. आज भी प्रदेश को जरूरत है. प्रदेश को आगे ले जाने के लिए हमें आगे बढ़ने पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः- हुड्डा ने नहीं मानी हार, जेजेपी की शर्तों पर सरकार बनाने को तैयार

सीएम मनोहर लाल का बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि स्थाई सरकार बनाने के लिए हमने जेजेपी पार्टी के साथ जाने का फैसला किया है. इससे पहले भी हम हरियाणा के जरूरतों के हिसाब से समर्थन करते रहे हैं. इस सरकार को चलाने के लिए हमने गठबंधन किया है. शनिवार को गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- अपनी शर्तों पर समर्थन देने को तैयार दुष्यंत चौटाला, बोले - कोई पार्टी अछूत नहीं

Last Updated : Oct 26, 2019, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details