हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: JJP-AAP आज कर सकती हैं उम्मीदवारों की घोषणा

जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी हरियाणा में गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ रहीं हैं. जेजेपी और आप का गठबंधन 7-3 के फॉर्मूले पर हुआ है. मतलब 7 सीट पर जेजेपी तो 3 पर आप ने लड़ने का फैसला किया है. अब आज ये दोनों पार्टियां संयुक्त बैठक कर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार सकती हैं.

By

Published : Apr 16, 2019, 8:07 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 11:55 AM IST

अरविंद केजरीवाल और दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती हैं. नई दिल्ली में आज जननायक जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी. इसके बाद पार्टी राज्य में अपने हिस्से की सात सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है. वहीं आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद और बड़े नेताओं के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की करेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार करनाल से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल एक सीट रोहतक या सोनीपत में से और एक सीट फरीदाबाद और गुरुग्राम में से फैसला कर सकते हैं.

जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी हरियाणा में गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ रहीं हैं. जेजेपी और आप का गठबंधन 7-3 के फॉर्मूले पर हुआ है. मतलब 7 सीट पर जेजेपी तो 3 पर आप ने लड़ने का फैसला किया है. अब आज ये दोनों पार्टियां संयुक्त बैठक कर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार सकती हैं.

आपको बता दें कि जेजेपी-आप के प्रत्याशियों को उतारने में सबसे अहम भूमिका अजय चौटाला की होगी. 15 अप्रैल को अजय चौटाला 21 दिनों की पैरोल पर तिहाड़ जेल से बाहर आए. जेल से बाहर आते ही अजय चौटाला ने नई दिल्ली में अपने सांसद पुत्र दुष्यंत चौटाला के 18 जनपथ स्थित निवास पर समर्थकों से चुनावी तैयारियों और प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा की. अजय चौटाला आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच हुए चुनावी समझौते को सिरे चढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

Last Updated : Apr 16, 2019, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details