चंडीगढ़:लोकसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने 111 वादों वाला घोषणा पत्र जारी किया है. चंडीगढ़ में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ये घोषणा पत्र जारी किया. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों को ध्यान में रखकर ये घोषणा पत्र जारी किया गया है.
जेजेपी-आप ने जारी किया 'जन सेवा पत्र 2019',जानिए घोषणा पत्र की खास बातें - arvind kejriwal
लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी-आप ने घोषणा पत्र जारी किया है. घोषणा पत्र में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे 111 वादे किए गए हैं.
जेजेपी-आप ने जारी किया 'जन सेवा पत्र 2019'
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस घोषणा पत्र को 'जन सेवा पत्र 2019' का नाम दिया गया है. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ये घोषणा पत्र कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी जारी किया गया है.
जेजेपी-आप घोषणा पत्र की खास बातें
- प्रदेश की 75% नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित करने का वादा
- सरकारी नौकरियों के आवेदन के लिए फीस नहीं ले जाने का वादा
- न्यूनतम वेतन 14 हज़ार रुपए निर्धारित किया जाएगा
- एक दिन की न्यूनतम मजदूरी 600 रुपए दी जाएगी
- जींद में शहीद भगत सिंह की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित करने का वादा
- शहीदों के परिवार को दी जाएगी 50 लाख की धनराशि, 1 सदस्य को नौकरी
- फसलों के दाम पर 10 % या 100 रुपए की दर से अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा
- सरकारी संस्थानों में लड़कियों को (पहली कक्षा से पीएचडी तक) मुफ्त शिक्षा दी जाएगी