चंडीगढ़: हरियाणा के कई शहरों में दीपावली पर पटाखे फोड़ने पर बैन लगाने के बावजूद (haryana air pollution after diwali) जमकर आतिशबाजी हुई है. जिस वजह से दीपावली के अगले दिन यानि शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. इनमें से ज्यादातर वही जिले हैं जहां पर पटाखे जलाने पर बैन लगाया गया था. कई शहरों में तो वायु प्रदूषण का स्तर गम्भीर और बेहद खराब लेवल तक पहुंच गया है. राज्य में प्रदूषण का सबसे खराब स्तर जींद में रहा है.
शुक्रवार को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने आंकड़े जारी किए हैं. जिसके अनुसार प्रदेश के 9 शहरों में वायु प्रदूषण गम्भीर स्तर पर पहुंच गया है. ये शहर हैं- भिवानी, बलभगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जींद, मानेसर, पानीपत और रोहतक. इसी तरह बेहद खराब की स्थिति में 8 शहर शामिल हैं. बहादुरगढ़, धारूहेड़ा, फतेहाबाद, कैथल, कुरुक्षेत्र, मेवात, नारनौल और सोनीपत में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में है. इसके साथ ही 5 शहरों में वायु प्रदूषण खराब स्तर पर रहा. ये शहर हैं- अंबाला, करनाल, पलवल, सिरसा और यमुनानगर.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में बैन के बाद भी जमकर फूटे पटाखे, AQI पहुंचा रेड जोन में