सीकर.मंगलवार को राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा सामने (Jhunjhunu Bypass Accident) आया है. सड़क हादसे में कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा जयपुर- झुंझुनूं बाईपास पर हुआ है. खबर के मुताबिक सड़क हादसे का शिकार कार जयपुर से झुंझुनूं की तरफ जा रही थी. उसी दौरान कार अचानक से अनियंत्रित हो गई.
झुंझुनू बाईपास पर ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत, हरियाणा के 2 लोगों की मौत
राजस्थान के झुंझुनू बाईपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में (Jhunjhunu Bypass Accident) हरियाणा के दो लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को हादसे में हरियाणा नम्बर की कार क्षतिग्रस्त बरामद हुई है.
अनियंत्रित कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया और वहीं एक की हालत गंभीर बताई है. पुलिस के मुताबिक मुताबिक कार बहुत तेज गति से आ रही थी. कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा (Truck Car Collision in Sikar) टकराई.
इस हादसे में एक पैदल चल रहा व्यक्ति भी कार की चपेट में आ गया है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि कार सवार दोनों लोग हरियाणा के रहने वाले थे. घटनास्थल पर जांच कर रही पुलिस को हादसे में हरियाणा नम्बर की कार क्षतिग्रस्त बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक घटना सुबह 11 बजे के करीब की है. वहीं पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. कार के दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है.