हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JBT recruitment scam: ओपी चौटाला की रिहाई पर पोते दिग्विजय चौटाला की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

जेबीटी भर्ती घोटाले (JBT recruitment case) में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Omprakash Chautala) की सजा पूरी हो चुकी है. ओपी चौटाला की रिहाई पर उनके पोते दिग्विजय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है.

JBT recruitment scam
ओपी चौटाला की रिहाई पर पोते दिग्विजय चौटाला की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

By

Published : Jun 23, 2021, 5:56 PM IST

चंडीगढ़:जेबीटी भर्ती घोटाले (JBT recruitment scam) में सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (om prakash chautala sentence complete) को सजा में माफी मिल गई है. अपने दादा ओपी चौटाला की रिहाई पर जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई हम सबके लिए राहत और खुशी भरी खबर है.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला हमारे आदर्श हैंस उनकी उंगली पकड़कर हमने राजनीति सीखी है. ओम प्रकाश चौटाला और अजय सिंह चौटाला के खिलाफ रचे गए षड्यंत्र के बाद कांग्रेस और मुख्य साजिशकर्ता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और करण सिंह दलाल को अपने गढ़ में भी हार का सामना करना पड़ा, इससे साबित हुआ है कि आज के दिन राजनीति में द्वेष भावना के लिए कोई जगह नहीं है.

तिहाड़ जेल से सुरक्षा के बीच बाहर आते ओपी चौटाला

'हर किसी के लिए खुशी का पल'

दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने दादा ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई पर खुशी जताते हुए कहा है कि ओम प्रकाश चौटाला ने उम्र के इस पड़ाव में भी कांग्रेसी षड्यंत्र से मिली जेल रूपी चुनौती का दृढ़ता से सामना किया और उनका वैचारिक संघर्ष जेल से भी जारी रहा. दिग्विजय ने कहा कि ऐसे में आज उन्हें जेल से रिहाई मिली है जो कि हमारे परिवार, सभी कार्यकर्ता और किसान, कमेरे वर्ग की विचारधारा से जुड़े लोगों के लिए खुशी का पल है.

ये भी पढ़िए:JBT recruitment scam: ओपी चौटाला की तरह अजय चौटाला को नहीं मिलेगी सजा में माफी, जानिए क्या है कारण

बता दें कि हरियाणा में 20 साल पुराने जूनियर शिक्षक भर्ती घोटाले (JBT Recruitment Scam) में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) की सजा पूरी हो गई है. साल 1999-2000 के दौरान 3206 जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) शिक्षकों की भर्ती में घोटाले के इस मामले में ओपी चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और 53 अन्य आरोपियों को दिल्ली की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी.

जेबीटी भर्ती घोटाले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की सजा पूरी

माफ हुई 6 महीने की सजा

दिल्ली सरकार, हाई पावर कमेटी और तिहाड़ प्रशासन की बीते माह बैठक हुई थी. इस बैठक में ये तय हुआ था कि जिन कैदियों को 10 साल तक की सजा हुई है और उनकी सजा के 6 माह बचे हुए हैं ऐसे कैदियों को सजा में माफी दी जाएगी. इसके बाद ऐसे कैदियों की सूची तैयार कर उसे दिल्ली सरकार के पास भेजा गया था. इसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का नाम शामिल था.

कौन हैं ओपी चौटाला?

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी, 1935 को हरियाणा के सिरसा गांव में हुआ. ओपी चौटाला पूर्व उप मुख्यमंत्री चौधरी देवी लाल के पुत्र हैं. ओमप्रकाश चौटाला पांच बार (1970, 1990, 1993, 1996 और 2000) हरियाणा विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं. साल 1989 में ओम प्रकाश चौटाला पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद वो 1990, 1991 और 1999 में भी मुख्यमंत्री बनें.

ये भी पढ़िए:जेबीटी भर्ती घोटाले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की सजा पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details