चंडीगढ़ः जननायक जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में पार्टी ने पिछले महीने की 21 तारीख को हुई क्लर्क भर्ती परीक्षा को लेकर सवाल किए हैं. पत्र के जरीए जेजेपी ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा क्लर्क भर्ती परीक्षा की आंसर शीट अपलोड करने और इस भर्ती का परिणाम घोषित करने पर रोक लगाने की मांग की है.
ये है मांग
जननायक जनता पार्टी के नेता रणधीर सिंह ने बताया कि 1 महीने से भी कम के समय में लिखित परीक्षा की आंसर की हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. जिससे आयोग का सरकार के दबाव में काम करने का आभास होता है.
उन्होंने कहा कि ऐसे में तो सिलेक्शन कमीशन सरकार के दबाव में परीक्षा का परिणाम भी इसी दौरान घोषित कर सकता है जोकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा. इसलिए उन्होंने मांग की है कि चुनाव आयोग हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को हिदायत जारी कर इस पर रोक लगाने का काम करें.