हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, क्लर्क भर्ती परीक्षा परिणाम पर रोक लगाने की मांग - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

पत्र के जरिए जेजेपी ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा क्लर्क भर्ती परीक्षा की आंसर शीट अपलोड करने और इस भर्ती का परिणाम घोषित करने पर रोक लगाने की मांग की है.

JJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

By

Published : Oct 12, 2019, 11:42 PM IST

चंडीगढ़ः जननायक जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में पार्टी ने पिछले महीने की 21 तारीख को हुई क्लर्क भर्ती परीक्षा को लेकर सवाल किए हैं. पत्र के जरीए जेजेपी ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा क्लर्क भर्ती परीक्षा की आंसर शीट अपलोड करने और इस भर्ती का परिणाम घोषित करने पर रोक लगाने की मांग की है.

ये है मांग

जननायक जनता पार्टी के नेता रणधीर सिंह ने बताया कि 1 महीने से भी कम के समय में लिखित परीक्षा की आंसर की हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. जिससे आयोग का सरकार के दबाव में काम करने का आभास होता है.

JJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि ऐसे में तो सिलेक्शन कमीशन सरकार के दबाव में परीक्षा का परिणाम भी इसी दौरान घोषित कर सकता है जोकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा. इसलिए उन्होंने मांग की है कि चुनाव आयोग हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को हिदायत जारी कर इस पर रोक लगाने का काम करें.

जेजेपी ने क्लर्क भर्ती परीक्षा परिणाम पर रोक लगाने की मांग की

ये भी पढ़ेंःचंडीगढ़: इनेलो ने घोषणा पत्र किया जारी, किसानों के लिए की ये बड़ी घोषणाएं

बीजेपी पर निशाना

वहीं रणधीर सिंह ने कहा कि इतनी जल्दबाजी में इस भर्ती की आंसर की निकालने के पीछे सरकार को शायद ये अहसास हो गया है कि 24 तारीख को विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रदेश में बीजेपी सरकार की वापसी नहीं होगी.

JJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि इतनी जल्दबाजी ऐसे कामों में तभी होती है जब सरकार को एहसास हो जाता है कि उनकी वापसी संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बार 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी सरकार को हरियाणा की जनता नकार चुकी है. ऐसे में ये साफ जाहिर होता है इस बार बीजेपी 75 पार नहीं सत्ता से बाहर होगी.

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले नोडल अधिकारियों की बैठक, दी गई EVM और VVPAT से जुड़ी ट्रेनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details