चंडीगढ़: हरियाणा के बाद जननायक जनता पार्टी अब राजस्थान के चुनावी दंगल में भी दांव पेंच लगाने का मन बना चुकी है. इसके लिए पार्टी ने अपनी राजस्थान इकाई को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. वहां जमीनी स्तर पर किस तरह आगे बढ़ना है, उसके लिए भी रोडमैप तैयार कर लिया गया है. राजस्थान में जेजेपी बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी या फिर अकेले ही चुनावी मैदान में दम भरेगी. इसका फैसला होना बाकी है. हरियाणा में तो जेजेपी बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार चला रही है, क्या ये गठबंधन राजस्थान में भी जारी रहेगा. ये बड़ा सवाल है.
जेजेपी राजस्थान में 30 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: हालांकि अभी तक तो ये भी साफ नहीं कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव बीजेपी जेजेपी मिलकर साथ लड़ेंगे या नहीं. बात करें राजस्थान विधानसभा चुनाव की तो पार्टी ने करीब 30 सीट को चुनाव लड़ने के लिए चिन्हित किया है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला के मुताबिक जेजेपी राजस्थान में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. राजस्थान में उन्होंने 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी जल्द संगठन मजबूती के लिए वहां पार्टी का विस्तार करेगी.
अजय चौटाला राजस्थान से दो बार रह चुके विधायक: फिलहाल जेजेपी की प्राथमिकता राजस्थान में संगठन को मजबूत करने पर है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी जल्द वहां संगठन का विस्तार करेगी. जननायक जनता पार्टी राजस्थान को स्वर्गीय चौधरी देवीलाल चौटाला और अजय चौटाला की कर्मभूमि मानती है. स्वर्गीय चौधरी देवीलाल जब देश के उपप्रधानमंत्री बने थे, तब वो राजस्थान की सीकर लोकसभा से सांसद थे. जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला दो बार राजस्थान से विधायक भी रहे हैं. वो दातारामगढ़ और नोहर विधानसभा से विधायक रहे हैं.