हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनसो के 18वें स्थापना दिवस पर बोले उप मुख्यमंत्री- जरूरतमंद छात्रों को दिए जाएंगे स्मार्ट फोन - उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इनसो स्थापना दिसव

जननायक जनता पार्टी ने इनसो का 18वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के संस्थापक अजय चौटाला ने कहा कि इनसो ने संघर्ष करते हुए नई ऊंचाईयों को छूने का काम किया है. इनसो ने नौजवानों को नई सोच और दिशा दी है.

18th Foundation Day of INSO
18th Foundation Day of INSO

By

Published : Aug 5, 2020, 12:20 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने इनसो (इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन) का 18वां स्थापना दिवस मनाया. चंडीगढ़ में इनसो कार्यालय पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी का झंडा फहराया. इस मौके पर दिग्विजय चौटाला और अजय चौटाला मौजूद रहें.

इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के संस्थापक अजय चौटाला ने कहा कि इनसो ने संघर्ष करते हुए नई ऊंचाईयों को छूने का काम किया है. इनसो ने नौजवानों को नई सोच और दिशा दी है. अजय चौटाला ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ राजनीति करना भी जरूरी है.

जननायक जनता पार्टी ने मनाया इनसो का 18वां स्थापना दिवस

'छात्र हक में संघर्ष जारी रहेगा'

अजय चौटाला ने बताया कि कोविड-19 की महामारी में इनसो ने पांच हजार यूनिट ब्लड डोनेट किया है. साथ ही पंद्रह हजार पौधे लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इनसो ने छात्र चुनाव, स्वच्छता अभियान समेत कई सामाजिक अभियान चलाए हैं. उन्होंने कहा कि इनसो छात्रों के हक में संघर्ष जारी रखेगा.

छात्रों के हित में वेबिनार

वहीं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इनसो के 18वें स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इनसो ने छात्रों का आवाज निरंतर उठाई है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि साल 2006 में मुझे इनसो में काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि आज शाम छात्रों के हित की लड़ाई के लिए वेबिनार रखा गया है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज टेक्नोलॉजी का जमाना है, शिक्षा को ऑनलाइन एजुकेशन की तरफ ले जाया जा रहा है. लेकिन अभी व्यवस्था की कमी है. उन्होंने कहा कि मेरी एक महीने की सैलरी मैं इनसो को देता हूं, जिससे जरूरत छात्रों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगें. ताकि ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा ना आए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसान के बेटे ने UPSC में किया टॉप

UPSC में टॉप करने वाले सोनीपत के संदीप सिंह को दुष्यंत चौटाला ने बधाई देते हुए कहा कि सूबे के कई जिलों के बच्चों ने UPSC पास की है. जो ये दर्शाता है हरियाणा किस मुकाम पर पहुंच चुका है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एजुकेशन में ये सरकार प्रदेश को एक नया मुकाम देगी. दुष्यंत ने कहा कि UPSC में हरियाणा के 7 से 8 प्रतिशत बच्चे सिलेक्ट होते हैं, जो आबादी का दो प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details