चंडीगढ़: जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से आए मोहम्मद फारुख ने बताया कि जम्मू कश्मीर के 900 से ज्यादा लोग चंडीगढ़ में रहते हैं. जिनमें से 625 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. उनके लिए शुक्रवार को जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से बसें भेजी गई हैं. हर बस में लोगों को बैठा कर जम्मू कश्मीर के लिए रवाना किया जाएगा. इन सभी लोगों का मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा. साथ ही जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है उन लोगों को भी भेजने की कोशिश की जाएगी.
ETV भारत से बातचीत के दौरान मो. फारुख ने कहा कि जम्मू कश्मीर के काफी लोग चंडीगढ़ में काम करते हैं और पिछले कई महीनों से चंडीगढ़ में ही रह रहे थे, लेकिन जब लॉकडाउन के बाद काम-धंधे बंद हो गए, इसके के बाद लोगों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई. इसलिए जम्मू कश्मीर सरकार मदद के लिए आगे आई है.