हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर के 900 लोगों की चंडीगढ़ से घर वापसी

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाद अब जम्मू कश्मीर सरकार भी अपने लोगों को चंडीगढ़ से निकालने में लग गई है. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के करीब 625 लोगों को निकाला गया. इसके लिए उन लोगों को चंडीगढ़ में अलग-अलग जगहों पर बुलाया गया.

jammu kashmir migrants
900 लोगों को लेकर जाएगी बस

By

Published : May 8, 2020, 6:16 PM IST

चंडीगढ़: जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से आए मोहम्मद फारुख ने बताया कि जम्मू कश्मीर के 900 से ज्यादा लोग चंडीगढ़ में रहते हैं. जिनमें से 625 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. उनके लिए शुक्रवार को जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से बसें भेजी गई हैं. हर बस में लोगों को बैठा कर जम्मू कश्मीर के लिए रवाना किया जाएगा. इन सभी लोगों का मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा. साथ ही जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है उन लोगों को भी भेजने की कोशिश की जाएगी.

ETV भारत से बातचीत के दौरान मो. फारुख ने कहा कि जम्मू कश्मीर के काफी लोग चंडीगढ़ में काम करते हैं और पिछले कई महीनों से चंडीगढ़ में ही रह रहे थे, लेकिन जब लॉकडाउन के बाद काम-धंधे बंद हो गए, इसके के बाद लोगों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई. इसलिए जम्मू कश्मीर सरकार मदद के लिए आगे आई है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट.

पढ़ें-चाय की चुस्कियों पर लॉकडाउन भारी, चायवाले बोले 'कमाई लगभग खत्म'

बता दें कि चंडीगढ़ में कई राज्यों के लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें वहां की राज्य सरकारें अब निकालने में जुट गई हैं. चंडीगढ़ से पहले हिमाचल प्रदेश की करीब 3500 लोगों को बसों द्वारा निकाला गया, उसके बाद उत्तराखंड के भी करीब 2600 लोगों को यहां से निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details