चंडीगढ़:हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने मीडिया से कई अहम मुद्दों को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर की हत्या के बाद हरियाणा की जेलों में किस तरह की व्यवस्था है, इसको लेकर भी अपनी बात रखी. साथ ही बिजली विभाग से संबंधित विषय पर भी जवाब दिए.
हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रंजीत चौटाला का तिहाड़ जेल की घटना के बाद प्रदेश में जेलों की सुरक्षा को लेकर कहा कि हमारी जेलों में अच्छे इंतजाम है. प्रदेश के डीजीपी जेल ने कल 2 से 3 का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि हमारी जेलों में कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी का मर्डर कर दिया गया हो, या सुरंग बनाकर बाहर निकल गए हो या जेल से छुड़ाकर ले गए हो. उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में हार्डकोर क्रिमिनल हैं. देश भर के राज्यों से अपराधी बंद है. लेकिन, हमारी वहां ऐसा नहीं है.