चंडीगढ़/दिल्ली: बरोदा उप चुनाव का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में प्रदेश के राजनीतिक दलों ने भी पूरी तैयारी कर ली है. वहीं इस बार बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट के दावेदार रहे जगबीर मलिक के बीजेपी में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. सोमवार को दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जगबीर मलिक बरोदा उप चुनाव में बीजेपी का समर्थन करेंगे.
कांग्रेस नेता जगबीर मलिक करेंगे बीजेपी का समर्थन: सीएम मनोहर लाल
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बरोदा उप चुनाव बीजेपी का समर्थन करने के लिए जगबीर मलिक मैदान में उतरेंगे. सीएम ने कहा कि जगबीर मलिक के साथ उनके समर्थक आगे आकर बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त की मदद करेंगे और लोगों के बीच जाकर प्रचार प्रसार करेंगे.
बरोदा उप चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे जगबीर मलिक: सीएम मनोहर लाल किसानों को भड़काने का काम कर रही है कांग्रेस: सीएम मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कृषि कानूनों के मुद्दे को लेकर कहा कि मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून किसानों के हित में है. ये कानून किसानों के आय को दो गुना करने के मकसद से बनाए गए है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विरोधी दल के कुछ नेता है जो किसानों को भड़काने में लगे है. सीएम ने कहा कि कुछ मुठ्ठी भर लोग ही है जो बहकावे में आकर विरोध कर रहे हैं.
कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए बीजेपी तैयार: सीएम मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य स्तर पर या फिर केंद्र स्तर पर कांग्रेस के नेता जितने झूठ फैलाती है उन सबके साथ बीजेपी नेपटन के लिए हमेशा तैयार रहती है और हमारी पार्टी कांग्रेस से मुकाबला करते हुए हमेशा आगे बढ़ती आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वो बात करती है जो वो पूरा कर सकती है, बीजेपी आगे भी जनता के लिए ऐसे काम करेगी जो कांग्रेस पूरी जिंदगी नहीं सोच सकती.
ये भी पढ़िए:बरोदा में सीएम-डिप्टी सीएम के प्रचार का फायदा इनेलो को मिलेगा: अभय चौटाला