हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में गूंजा सीएनडी वेस्ट प्लांट का मुद्दा, सीबीआई जांच की मांग - सीएनडी वेस्ट प्लांट चंडीगढ़

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में सीएनडी वेस्ट प्लांट का मुद्दा उठा. इस दौरान पार्षदों ने इसमें अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए और इसकी सीबीआई जांच की मांग की.

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक

By

Published : Jan 21, 2020, 8:42 PM IST

चंडीगढ़:मंगलवार को चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक हुई. इस बैठक में सीएनडी वेस्ट प्लांट का मुद्दा जमकर गूंजा. कांग्रेस के पार्षद देवेंद्र बबला और बीजेपी पार्षद और अध्यक्ष अरूण सूद ने भी इस मुद्दे को उठाया. इसमें अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए.

पार्षद देवेंद्र बबला ने कहा कि सीएनडी वेस्ट प्लांट में सरेआम ठेकेदार को फायदा पहुंचाया गया है और इसकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए. वहीं अरूण सूद ने भी इस मामले में अनियमितताओं पर सवाल उठाए और कहा कि इस मसले को अगली मीटिंग में लाया जाए. अगर वो संतुष्ट नहीं हुए तो वो भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगें.

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में गूंजा सीएनडी वेस्ट प्लांट का मुद्दा, सीबीआई जांच की मांग

ये भी पढ़िए:हरियाणा विधानसभा में विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने किया उद्घाटन

इसके अलावा पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हरदीप सिंह ने चंडीगढ़ में गांवों की बदत्तर हालत पर सदन में सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गर्वनर साहब ने गांवों की हालत सुधारने के लिए 25 करोड़ रूपये दिए थे, लेकिन वो रुपये गांवों पर खर्चे नहीं किए गए. जिससे गांवों की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है.

वहीं बैठक की शुरूआत में सीटें बदले जाने को लेकर भी पार्षद नाराज दिखे और वाल्मिकी जयंती पर होर्डिंग लगाने पर जुर्माना लगाए जाने को लेकर पार्षदों ने हंगामा किया. पार्षदों ने कहा कि ये खास समुदाय को टारगेट किया जा रहा है जो कि गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details