हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीके अग्रवाल होंगे हरियाणा के नए DGP, सरकार ने आदेश किए जारी

हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पीके अग्रवाल (IPS PK agrawal) को नया डीजीपी (haryana new DGP) नियुक्त किया है. प्रशांत कुमार अग्रवाल 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

IPS PK agrawal haryana
haryana new DGP

By

Published : Aug 15, 2021, 8:48 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य के नए डीजीपी (haryana new DGP) के नाम की घोषणा कर दी है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पीके अग्रवाल (IPS PK agrawal) हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक होंगे. प्रदेश सरकार ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि, हरियाणा के पूर्व डीजीपी मनोज यादव की जगह नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने तीन नामों का पैनल तय किया था.

इस पैनल के आधार पर तीन अधिकारियों में से प्रदेश सरकार की तरफ से डीजीपी की नियुक्ति की जानी थी. इस सूची में पीके अग्रवाल, आरसी मिश्रा और मोहम्मद अकील का नाम शामिल था. अब हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पीके अग्रवाल को नया डीजीपी नियुक्त किया है. जिनका कार्यकाल दो साल का होगा.

सरकार ने आदेश किए जारी

ये भी पढ़ें-कार्यभार खत्म होने से पहले छुट्टी पर गए हरियाणा के डीजीपी, जानिए किसे सौंपी जिम्मेदारी

बता दें कि, प्रशांत कुमार अग्रवाल 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पीके अग्रवाल वर्तमान में सबसे वरिष्ठ अधिकारियों में से हैं. वे डीजी क्राइम और डीजी विजिलेंस जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. वर्तमान में डीजी विजिलेंस के पद पर तैनात थे. पीके अग्रवाल पुलिस सेवा के दौरान जहां भी रहे निर्विवाद रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details