हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के नए DGP बने आईपीएस प्रवीर रंजन, लेंगे संजय बेलिवाल की जगह - चंडीगढ़ नए डीजीपी प्रवीर रंजन

दिल्ली पुलिस के विशेष कमिश्नर प्रवीर रंजन को चंडीगढ़ का नया डीजीपी बनाया गया है. एजीएमयूटी कैडर 1993 बैच के आईपीएस प्रवीर रंजन दिल्ली दंगें में गठित एसआईटी के चीफ थे.

आईपीएस प्रवीर रंजन
आईपीएस प्रवीर रंजन

By

Published : Jul 28, 2021, 6:57 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ को नया डीजीपी (Chandigarh New DGP Appointment) मिल गया है. आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन (IPS Parveer Ranjan New Chandigarh DGP) को चंडीगढ़ का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. प्रवीर रंजन 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वो चंडीगढ़ के डीजीपी संजय बेनीवाल (Chandigarh Former DGP Sanjay Beniwal) की जगह लेंगे. आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल की नई नियुक्ति को लेकर फिलहाल आदेश जारी नहीं किए गए हैं.

ये भी पढ़िए:कार्यभार खत्म होने से पहले छुट्टी पर गए हरियाणा के डीजीपी, जानिए किसे सौंपी जिम्मेदारी

आपको बता दें कि चंडीगढ़ के नए डीजीपी प्रवीर रंजन इससे पहले दिल्ली में स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर तैनात थे. इसके बाद उन्हें अब चंडीगढ़ भेजा गया है. वोदिल्ली दंगें में गठित एसआईटी के चीफ रह चुके हैं. बुधवार को गृह मंत्रालय के तरफ से आदेश जारी कर उनका तबादला चंडीगढ़ कर दिया गया है. इससे पहले संजय बेनीवाल को भी दिल्ली से ही चंडीगढ़ भेजा गया था.

संजय बेनीवाल 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. जिन्हें तीन साल के कार्यकाल के बाद वापस दिल्ली बुला लिया गया है. डीजीपी संजय बेनीवाल जून 2018 से चंडीगढ़ के डीजीपी थे. कार्यकाल के दौरान शहर के अलग-अलग जगहों पर ई–बीट सिस्टम, कंट्रोल रूम हेड क्वार्टर समेत अन्य कार्यों का श्रय उन्हें जाता है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा डीजीपी मनोज यादव और आईजी वाई पूरन विवाद खत्म, अपील के बाद हाईकोर्ट ने किया मामला खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details