चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व डीजीपी मनोज यादव को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स का डायरेक्टर जनरल बनाया गया है. खबर है कि रेलवे बोर्ड ने उनकी नियुक्ति का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था. जिसके बाद केंद्रीय नियुक्ति कमेटी ने रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. 1988 बैच और हरियाणा कैडर के मनोज यादव दो साल हरियाणा के डीजीपी रहे हैं. जिसके बाद वो केंद्र में नियुक्ति पर चले गए थे. अब मनोज यादव अपनी सेवानिवृति 31 जुलाई 2025 तक रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के डीजी रहेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के नए डीजीपी को लेकर शुरू हुई लॉबिंग, ये 3 सीनियर आईपीएस दौड़ में सबसे आगे
बता दें कि मनोज यादव हरियाणा के सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वो हरियाणा के डीजीपी पद की दौड़ में शामिल रहे थे. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में डीजी बनने के बाद, वो हरियाणा के डीजीपी की दौड़ से बाहर हो गए हैं. इससे पहले हरियाणा की ओर से नए डीजीपी के लिए भेजे गए पैनल में मनोज यादव का नाम नहीं था. जिसके बाद यूपीएससी (Union Public Service Commission) ने उनके डॉक्यूमेंट भी मंगवाए थे.