हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Apple ने लॉन्च किया iPhone 11, 13 सितंबर से प्री बुकिंग और ये 20 सितंबर से मिलेगा - iPhone 11 Pro Max

जो तस्वीरें आप महीने भर से इंटरनेट पर देख रहे थे और जिसे iPhone 11 बताया जा रहा था वो सच थीं. अमेरिकी टेक्नॉलजी कंपनी Apple ने बुधवार को एक इवेंट के दौरान तीन नए iPhone लॉन्च कर दिए हैं. iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Max.

Apple ने लॉन्च किया iPhone 11.

By

Published : Sep 11, 2019, 3:54 AM IST

चंडीगढ़:एप्पल ने अपने आईफोन के नए मॉडल से पर्दा हटा दिया है. कैलीफोर्निया स्थित कंपनी के मुख्यालय के एप्पल पार्क में आयोजित इवेंट में कंपनी ने अपना नया आईफोन लॉन्‍च कर दिया. iPhone 11 की शुरुआती कीमत 64900 रुपये है. ये कीमत 64GB वेरिएंट के लिए है. iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. iPhone 11 Pro की कीमत 99,900 रुपये है, जबकि Max वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है. भारत में नए iPhone के लिए 13 सितंबर से प्री बुकिंग होगी और ये 20 सितंबर से मिलेगा.

शुरुआती कीमत 64900 रुपये


iPhone 11 सीरीज में क्या है खास
इन तीनों iPhone में मोटे तौर पर फर्क ये है कि iPhone 11 में आपको दो कैमरे मिलते हैं. जबकि iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में तीन रियर कैमरे हैं. iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में फर्क ये है कि Max की स्क्रीन बड़ी है.

apple TV+ भारत आएगा, इसकी सब्सक्रिप्शन 99 रुपये हर महीने के लिए. Netflix जैसी सर्विस.
Apple ने अपने iPhone 11 लॉन्च इवेंट के दौरान Apple TV+ का भी ऐलान किया है. इसमें ऑरिजनल वीडियो सब्सक्रिप्शन सर्विस मिलेगी. 1 नवंबर से इसकी शुरुआत 100 देशों में होगी. Apple TV ऐप पर इसे आप देख सकेंगे. इसके साथ ही आईपैड, आईपॉड टच और ऐपल टीवी में भी इसे देखा जा सकता है.
तीनों iPhone में Apple का नया चिपसेट Apple A13 Bionic लगा है. कंपनी ने हमेशा की तरह एक बार फिर से ये कहा है कि ये अब तक का सबसे तेज और बेहतरीन आईफोन है.

iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
iPhone 11 Pro में 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. iPhone 11 Pro Max में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इन स्मार्टफोन्स में A13 Bionic चिपसेट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये चिपसेट अब तक किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला दुनिया का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है.डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने इसमें Super Retina XDR डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details