चंडीगढ़:इनेलो की लोकसभा चुनाव को लेकर क्या खास तैयारी है इस संबंध में पूछे गए सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि 27 मार्च को पीएसी की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम तय किये जाएंगे.
जो हम से अलग हुए हैं वो ना लोकसभा का दरवाजा देख पाएंगे ना ही विधानसभा की चौखट: अभय - congress
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही देश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. ऐसे में हरियाणा में भी राजनीति उफान पर है. एक तरफ जहां नेता दल बदल रहे हैं, तो वही नए दलों के मैदान में उतरने से हरियाणा की राजनीतिक समीकरण भी बदलते दिखाई दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर इनेलो की क्या तैयारियां हैं इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
इस बार इनेलो लोकसभा चुनाव में किन मुद्दों को लेकर उतरेगी इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो एसवाईएल, किसानों की समस्याओं और स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देगी,साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट भी केंद्र सरकार लागू करें यह मसला भी उनकी पार्टी प्रमुखता से उठाएगी.वहीं बीजेपी में लोकसभा चुनाव के सामने आने के साथ ही इनेलो के विधायक शामिल होने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस हमेशा से ही दूसरे दलों को तोड़ने का काम करती रही है. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरी बातचीत.