नई दिल्ली/चंडीगढ़ः राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी और विधानसभा चुनाव की गंभीरता को देखते हुए इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन मीटिंग की गई. ज्वाइंट सीपी वेस्टर्न शालिनी सिंह ने बताया कि इस मीटिंग में डीसीपी आउटर डॉक्टर एकॉन और झज्जर हरियाणा के एसएसपी की टीम ने कई मुद्दों पर बात की.
इस मीटिंग में एसएसपी झज्जर के साथ दूसरे पुलिस ऑफिसर भी पहुंचे. दिल्ली और हरियाणा की पुलिस ने विधानसभा चुनाव और रिपब्लिक डे को लेकर कई इंटेलिजेंस इनपुट शेयर करने की भी बात की है.
आतंकी मॉड्यूल के बारे में विस्तार से चर्चा
साथ ही इस मीटिंग में आतंकी मॉड्यूल और कुख्यात क्रिमिनल एक्टिविटी के साथ-साथ इंटरेस्टेड क्रिमिनल के बारे में भी जानकारी साझा की गई. अवैध रूप से हथियार सप्लाई करने के साथ दिल्ली में अवैध रूप से तस्करी के मामलों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई.