चंडीगढ़:करीब 5 महीने बाद फिर से अंतर राज्य बस सेवा शुरू कर दी गई है. चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सेक्टर 17 और सेक्टर 43 बस स्टैंड को खोल दिया गया है. यहां से चंडीगढ़ रोडवेज के अलावा हरियाणा और पंजाब रोडवेज की बसों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है.
दोबारा से शुरू हुई लॉन्ग रूट बस सर्विस का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया. इसी सिलसिले में हमारी टीम सेक्टर 17 बस स्टैंड पर पहुंची. बस स्टैंड से हरियाणा के कई जिलों जैसे सोनीपत, पानीपत, सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, रोहतक और दिल्ली बॉर्डर तक के लिए बसें चलाई जा रही हैं. फिलहाल बसों में यात्रियों की संख्या कम है. यात्री ऑनलाइन बस का टिकट बुक करा सकते हैं. इसके अलावा यात्रियों को बसों के अंदर भी टिकट दी जाएगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए बस स्टैंड के टिकट काउंटर से टिकट नहीं दिया जा रहा है.
रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पहली बस सुबह 3.40 पर रवाना की गई और दोपहर तक करीब 20 बसों को रवाना किया गया, जिनमें कुल 200 यात्रियों ने सफर किया. हरियाणा के अलावा एक बस को राजस्थान के जयपुर के लिए भी रवाना किया गया. इसके अलावा सेक्टर 43 बस स्टैंड से पंजाब के लिए भी बसें भी चलाई जा रही हैं.