चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने 7 जिलों में इंटरनेट पर लगी पाबंदी को 2 फरवरी शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है. इसमें कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर शामिल हैं. वहीं 7 जिलोंं में इंटरनेट सेवा बहाल की गई है.
बता दें कि, हरियाणा सरकार ने 14 जिलों में 1 फरवरी शाम 5 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया था. इनमें से 7 जिलों में सेवा बहाल की गई है और 7 जिलों में बैन बढ़ाया गया है. जिन जिलों में सेवा बहाल की गई है वो हैं- अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद और सिरसा.
ये भी पढ़ें-2020 में पुलिस को मिली शिकायतों की जांच से 85 फीसदी लोग संतुष्ट
बता दें कि, 29 जनवरी से जिन 17 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद किया गया था, उनमें यमुनानगर, पलवल और रेवाड़ी जिले भी शामिल थे, लेकिन रविवार को इन जिलों में इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया था. वहीं अब 7 और जिलों में इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है.
गौरतलब है कि दिल्ली-हरियाणा का सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन का केंद्र है. यहां पिछले दो महीने से अधिक समय से नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है. 26 जनवरी को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी. गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटना होने पर ये कदम उठाया गया था.
ये भी पढ़ें-पलवल में किसान आंदोलन हुआ तेज, बार एसोसिएशन और क्षेत्रीय नेताओं ने दिया किसानों को समर्थन