चंडीगढ़: आज दुनियाभर में युवा दिवस मनाया जा रहा है. किसी भी देश की प्रगति में युवा की भागीदारी सबसे अहम होती है. जिस देश की आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा युवा हो तो फिर उस देश को तरक्की करने और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है. बस युवाओं को सही दिशा और मार्गदर्शन के साथ-साथ बेहतर शिक्षा मिले. देश-दुनिया में हर साल 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day 2021) के तौर पर मनाया जाता है.
इस दिवस का मकसद युवाओं की आवाज और उनके कामों को हर किसी तक पहुंचाने का है. इसके अलावा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस उपाय किए जा सकें. आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 दिसंबर 1999 को फैसला किया था कि हर साल 12 अगस्त को अतंर्राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. ये फैसला युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व सम्मेलन द्वारा 1998 में दिए गए सुझाव के बाद लिया गया.