हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Yoga Day 2022: धूमधाम से मनाया गया हरियाणा में योग दिवस - मानवता के लिए योग

इस दौड़ती-भागती जिंदगी के बीच लोग खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए योग (Yoga) को अपना रहे हैं. दुनियाभर में योग के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है.

yoga day 2022
yoga day 2022

By

Published : Jun 21, 2022, 12:36 PM IST

चंडीगढ़: आज दुनियाभर में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर पैलेस ग्राउंड में योग किया. उनकी कैबिनेट के 75 मंत्रियों ने देश की 75 अलग-अलग ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों पर योग किया. गृह मंत्री अमित शाह ने नासिक के पवित्र ज्योतिर्लिंग त्रिम्बेकेश्वर मंदिर परिसर में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली के लोटस टैंपल में योग किया.

हरियाणा में भी योग दिवस को धूमधाम से मनाया गया. सभी 22 जिलों में योग को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा सरकार में मंत्री और विधायकों ने अगल-अलग जिलों में आयोजित योग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. करनाल में ब्रह्मसरोवर स्थित पुरुषोत्तमपुरा बाग में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस मौके पर कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी और विधायक सुभाष सुधा भी मौजूद रहे. सुबह 6 बजे से 8 बजे तक हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने योग क्रियाएं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details