हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

योग दिवस 2021: हरियाणा में 1100 से ज्यादा स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे योग के कार्यक्रम - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हरियाणा

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) मनाया जाएगा. योग दिवस पर 1100 से ज्यादा स्थानों पर योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

International Yoga Day 2021
International Yoga Day 2021

By

Published : Jun 19, 2021, 9:08 PM IST

चंडीगढ़: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) मनाया जाएगा. हरियाणा में भी योग दिवस पर 1100 से ज्यादा स्थानों पर योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी योग आयोग और आयुष विभाग को दी गई है. हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉक्टर जयदीप आर्या ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में बताया कि योग दिवस को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. डॉक्टर जयदीप आर्या ने योग कार्यक्रम की जानकारी भी दी और उसके महत्व को भी समझाया.

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉक्टर जयदीप आर्या ने कहा कि जिला स्तर पर योग दिवस के हरियाणा के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी उपायुक्तों को दी गई है. जबकि आयुष विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, स्थानीय निकाय विभाग और खेल विभाग मिलकर इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं. हरियाणा में सभी जिलों में 50-50 स्थानों को चुना गया है. जहां योग दिवस पर कार्यक्रम होंगे. एक स्थान पर 50 लोग ही योग कर सकेंगे.

हरियाणा में 1100 से ज्यादा स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे योग के कार्यक्रम

डॉक्टर जयदीप आर्या ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का इन कार्यक्रमों में विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. कार्यक्रम में भीड़ इकट्ठी ना हो और कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो सके. इसके लिए कई बैठकें हो चुकी हैं. गंभीरता के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है. योग प्रशिक्षण के कार्यक्रमों को लेकर 18 से 20 जून तक तीन दिनों का ट्रेनिंग कार्यक्रम भी है, जबकि आयुष विभाग की तरफ से 75 दिनों से ट्रेनिंग का कार्यक्रम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- '70 साल की उम्र में भी रोजाना 8 घंटे गोल्फ खेलते थे मिल्खा सिंह, दौड़ में नौजवानों को देते थे टक्कर'

डॉक्टर जयदीप आर्या ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शरीर के लिए योग जरूरी है. शरीर और मन दोनों का स्वस्थ रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों का बीपी, डायबिटीज और ऑक्सीजन लेवल तक बढ़ गया है. बहुत से लोगों की मौत का कारण भी कोरोना का डर बना. इस भय को समाप्त करने के लिए योग बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इस को दूर करने के लिए योग को अपनाया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details