चंडीगढ़: हर साल 16 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया जाता है. ताकि समाज में सहिष्णुता को बढ़ावा दिया जा सके. अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस का मकसद दुनिया में हिंसा की भावना और नकारात्मकता को खत्म कर अहिंसा को बढ़ावा देना है. आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 1996 में अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस की घोषणा की थी. तब से हर साल 16 नवंबर को इंटरनेशनल टॉलरेंस डे मनाया जाता है.
क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस? महात्मा गांधी के जन्म की 125वीं वर्षगांठ पर 16 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस घोषित किया था. ये दिन शांति, अहिंसा और समानता को दर्शाता है. यूनेस्को का मानना था कि हर साल हमारी संस्कृति की समृद्ध विविधता और अभिव्यक्ति के रूपों को सम्मान और सराहना करने का एक दिन होना चाहिए. जिसके चलते 16 नवंबर को इंटरनेशनल टॉलरेंस डे के तौर पर मनाया जाने लगा. दुनिया भर में टॉलरेंस को बढ़ावा देने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं काम कर रहीं हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए शिक्षा व प्रसार करते हुए. इस क्षेत्र में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
क्या है टॉलरेंस डे का महत्व? टॉलरेंस यानी सहिष्णुता दिवस दुनिया भर के लोगों को सहिष्णुता के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित करता है. इस दिन कई प्रकार के आयोजन किए जाते हैं. स्कूलों में भी बच्चों को न्याय, सहिष्णुता, नैतिकता जैसी मूलभूत जानकारियां दी जाती हैं. इस दिन लोगों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है. कुछ संस्थाओं द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें मानवाधिकारों के साथ सहिष्णुता पर चर्चा की जाती है.
इस पूरे मुद्दे पर चंडीगढ़ पीजीआई के साइकैटरिस्ट डॉक्टर राहुल चक्रवर्ती ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. डॉक्टर राहुल ने बताया कि इस दिन का महत्व अलग-अलग संस्कृति से संबंध रखने वाले लोगों को उनके रीति रिवाज के मुताबिक समाज में जगह देना और उनके साथ सामान्य व्यवहार करना है. अगर एक दूसरे की संस्कृति व रीति रिवाज को नहीं समझा जाएगा, तो ये एक संयुक्त समाज के लिए बड़ी समस्या बन सकता है.