चंडीगढ़:15 जुलाई को दुनिया भर में इंटरनेशनल प्लास्टिक सर्जरी डे (International Plastic Surgery Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर चंडीगढ़ पीजीआई की ओर से उस प्लास्टिक सर्जरी को याद किया गया, जिसकी सफलता पर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी चंडीगढ़ पीजीआई के काम को सराहा गया था.
दरअसल, 12 अप्रैल, 2020 को पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर भड़के निहंगों ने तलवार से हमला करके एसआई हरजीत सिंह की कलाई हाथ से अलग कर दी थी. इसके बाद हरजीत सिंह को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया था. यहां पर उनके हाथ को जोड़ने के लिए ऑपरेशन किया गया जो करीब साढ़े सात घंटे चला था. 9 डॉक्टर्स की टीम ने इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था.
अब एसआई हरजीत सिंह का हाथ पहले की तरह ही काम कर रहा है. ये ऑपरेशन काफी जटिल था और इस ऑपरेशन का सफल होना किसी चमत्कार से कम नहीं था, लेकिन डॉक्टरों ने इस चमत्कार को कर दिखाया था और इस ऑपरेशन की काफी तारीफ की गई थी.
ये भी पढ़िए:पटियाला पुलिस के ASI का निहंग सिख ने काट दिया था हाथ, चंडीगढ़ PGI में सफल ऑपरेशन
इस मौके पर एसआई हरजीत सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उस दिन को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वो 12 अप्रैल 2020 के दिन ड्यूटी पर थे. कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे. उनकी गाड़ी पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड में फंस गई थी, जो निकल नहीं पा रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति (निहंग) उस गाड़ी में से निकला और उसने उनपर तलवार से हमला कर दिय. जिससे उनका हाथ कट गया.