हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस: चंडीगढ़ पीजीआई का ऐसा चमत्कार! जो बन गया मेडिकल साइंस में मिसाल - पंजाब एएसआई निहंग हमला हाथ कटा

विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस (International Plastic Surgery Day) पर चंडीगढ़ पीजीआई के एक ऐसे चमत्कार की कहानी जो मेडिकल साइंस की दुनिया में एक मिसाल साबित हुआ. और सबने नामुमकिन को मुमकिन होते देखा.

International Plastic Surgery Day
निहंग ने काट दिया था ASI हरजीत सिंह का हाथ, एक साल बाद पूरी तरह से हुआ ठीक

By

Published : Jul 15, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 7:57 PM IST

चंडीगढ़:15 जुलाई को दुनिया भर में इंटरनेशनल प्लास्टिक सर्जरी डे (International Plastic Surgery Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर चंडीगढ़ पीजीआई की ओर से उस प्लास्टिक सर्जरी को याद किया गया, जिसकी सफलता पर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी चंडीगढ़ पीजीआई के काम को सराहा गया था.

दरअसल, 12 अप्रैल, 2020 को पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर भड़के निहंगों ने तलवार से हमला करके एसआई हरजीत सिंह की कलाई हाथ से अलग कर दी थी. इसके बाद हरजीत सिंह को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया था. यहां पर उनके हाथ को जोड़ने के लिए ऑपरेशन किया गया जो करीब साढ़े सात घंटे चला था. 9 डॉक्टर्स की टीम ने इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था.

निहंग ने काट दिया था ASI हरजीत सिंह का हाथ, एक साल बाद पूरी तरह से ठीक हुआ

अब एसआई हरजीत सिंह का हाथ पहले की तरह ही काम कर रहा है. ये ऑपरेशन काफी जटिल था और इस ऑपरेशन का सफल होना किसी चमत्कार से कम नहीं था, लेकिन डॉक्टरों ने इस चमत्कार को कर दिखाया था और इस ऑपरेशन की काफी तारीफ की गई थी.

ये भी पढ़िए:पटियाला पुलिस के ASI का निहंग सिख ने काट दिया था हाथ, चंडीगढ़ PGI में सफल ऑपरेशन

इस मौके पर एसआई हरजीत सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उस दिन को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वो 12 अप्रैल 2020 के दिन ड्यूटी पर थे. कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे. उनकी गाड़ी पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड में फंस गई थी, जो निकल नहीं पा रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति (निहंग) उस गाड़ी में से निकला और उसने उनपर तलवार से हमला कर दिय. जिससे उनका हाथ कट गया.

पिछले साल निहंग के हमले से कटा था ASI हरजीत सिंह का हाथ

एएसआई हरजीत सिंह ने कहा कि वो वक्त उनके लिए बेहद मुश्किल भरा था, लेकिन फिर भी उनके मन में ये उम्मीद थी कि उनका हाथ फिर से ठीक हो जाएगा, जो पीजीआई डॉक्टरों ने कर दिखाया है.

हरजीत सिंह ने कहा कि अब वो अपने ठीक हुए हाथ से लगभग सभी तरह के काम कर पाते हैं. वो कपड़े पहन सकते हैं, पगड़ी बांध सकते हैं, खाना खा सकते हैं और कार भी ड्राइव कर सकते हैं. उन्हें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कोई कमी महसूस नहीं होती. फिलहाल उनका हाथ 90 से 95 प्रतिशत तक ठीक काम कर रहा है, जो आने वाले वक्त में 100 फीसदी भी काम करने लगेगा.

ये भी पढ़िए:सिरसा: ड्यूटी के दौरान कटा था हाथ, सिरसा पुलिस ने ऐसे दिया हरजीत सिंह को सम्मान

वहीं चंडीगढ़ पीजीआई के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. आरके शर्मा ने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन में सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि कटे अंग को सही सलामत और कम वक्त में अस्पताल तक पहुंचा दिया जाए, ताकि समय रहते उसे शरीर से जोड़ा जा सके.

डॉक्टर आरके शर्मा ने बताया कि हरजीत सिंह को पटियाला से चंडीगढ़ पीजीआई लाने के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाया गया था और महज एक घंटे के भीतर हरजीत सिंह पीजीआई पहुंच चुके थे. जिसके तुरंत बाद उनका ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था.

Last Updated : Jul 15, 2021, 7:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details