चंडीगढ़:कभी कभी अपनी जिंदगी के रास्ते हम तय नहीं करते, बल्कि जिंदगी हमारे लिए कर देती है. कुछ ऐसा ही उदाहरण चंडीगढ़ के एक बॉक्सिंग रिंग में देखने को मिला. दरअसल हम बात कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर नंदिनी सूद के बारे में. नंदिनी कभी वकील बनना चाहती थी, लेकिन आज वे भारतीय बॉक्सिंग में जाना माना नाम हैं. नंदिनी चार साल के बॉक्सिंग करियर में कई अंतरराष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुकी हैं.
अपने बॉक्सिंग करियर के बारे में बात करते हुए नंदिनी बताती हैं कि बाहरवीं क्लास तक उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि वे खेलों में जाएंगी. साल 2016 में वे सेंट स्टीफन स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ रही थी. उनका वजन काफी ज्यादा था. जिस पर उनके एक टीचर ने उन्हें वजन कम करने के लिए बॉक्सिंग करने की सलाह दी और उसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई.
बॉक्सिंग के साथ पढ़ाई भी कर रही है नंदिनी
नंदिनी बताती हैं कि वे बॉक्सिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी कर रही हैं और रेलवे में नौकरी भी कर रही हैं. नौकरी के साथ-साथ फुल टाइम प्रैक्टिस करना संभव नहीं होता. इसके लिए रेलवे उनकी भरपूर सहायता कर रहा है. ताकि उनकी प्रैक्टिस मे कमी ना आए.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के 'ऑल्ड बॉय' ने फिर बनाया रिकॉर्ड, मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 3 मेडल