हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में जल्द शुरू हो सकती है अंतराज्यीय बस सेवा - चंडीगढ़ वॉर रूम बैठक फैसले

चंडीगढ़ से जल्द ही इंटर स्टेट बस सर्विस को दोबारा से शुरू किया जाएगा. इंटर स्टेट बस सर्विस कोरोना की वजह से काफी वक्त से बंद थी, जिसे अब दोबारा से खोलने का फैसला लिया गया है.

inter state bus service may resume soon in chandigarh
चंडीगढ़ में जल्द शुरू हो सकती है अंतराज्यीय बस सेवा

By

Published : Sep 2, 2020, 7:59 PM IST

चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ प्रशासन की वॉर रूम बैठक हुई. जिसमें चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर, सलाहकार मनोज परीदा और डीजीपी संजय बेनीवाल समेत कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और कई अहम फैसले भी लिए गए.

बैठक में ये फैसला लिया गया कि चंडीगढ़ से जल्द ही इंटर स्टेट बस सर्विस को दोबारा से शुरू किया जाएगा. इंटर स्टेट बस सर्विस कोरोना की वजह से काफी वक्त से बंद थी, जिसे अब दोबारा से खोलने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा वॉर रूम बैठक में सेक्टर 17 बस स्टैंड पर लगने वाली सब्जी मंडी को वापस से सेक्टर 26 में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि कोरोना से पहले ये मंडी सेक्टर 26 पर ही लगती आई है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस मंडी को सेक्टर 17 बस स्टैंड के पास लगाना शुरू किया गया था. जिसे अब दोबारा सेक्टर 26 में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके अलावा दूसरे सेक्टरों में लगने वाली सब्जी मंडियों को फिलहाल बंद रखने का ही फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़िए:खतरे के निशान पर पहुंचा कौशल्य डैम का पानी, खोले गए फ्लड गेट

इसके अलावा बैठक में सुखना लेक पर वीकेंड में लगने वाले लॉकडाउन पर भी चर्चा की गई. माना जा रहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन सुखना लेक को भी सातों दिन खोलने पर विचार कर रहा है. यानी की शुक्रवार से सुखना लेक पर लगने वाले वीकेंड लॉकडाउन को हटाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details