हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लगातार बारिश से सफेद चादर में ढका सिटी ब्यूटीफुल, 7 फरवरी को मौसम लेगा करवट

पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते सिटी ब्यूटीफुल में ठंड का कहर बढ़ गया है.

By

Published : Feb 5, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Feb 5, 2019, 8:02 PM IST

चंडीगढ़ में जीरो विजिबिलिटी.

चंडीगढ़ : पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते सिटी ब्यूटीफुल में ठंड का कहर बढ़ गया है. बारिश के चलते सुबह और शाम के समय पूरा शहर में कोहरे की सफेद चादर से ढक जाता है. मंगलवार सुबह से ही जीरो विजिबिलिटी ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.

जीरो विजिबिलिटी के चलते बच्चों को स्कूल और कामकाजी लोगों को अपने दफ्तर जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दिन जैसे-जैसे चढ़ता गया धूप भी खिलती रही, लेकिन तापमान में ज्यादा असर देखने को नहीं मिला रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

वहीं, मौसम विभाग ने 6 फरवरी से एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार 5 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है. जिसके चलते 6 और 7 फरवरी को सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, बारिश के इस के बाद कोहरा कम होने के आसार लगाया जा रहा है.

मंगलवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री आने की संभावना है.

Last Updated : Feb 5, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details