हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में जल्द बनाए जाएंगे इंटेलिजेंस कम्युनिटी सेंटर, इन सुविधाओं से होंगे लैस - चंडीगढ़ नगर निगम प्रशासन

Intelligence Community Center Chandigarh: चंडीगढ़ में जल्द ही इंटेलिजेंस कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे. सेक्टर 51 और सेक्टर 29 में इन सेंटर को बनाने का प्रस्ताव है. जानकारी के मुताबिक कम्युनिटी सेंटर पूरी तरह ग्रीन बिल्डिंग के तहत बनाया जाएगा.

Intelligence Community Center Chandigarh
Intelligence Community Center Chandigarh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2023, 10:23 PM IST

चंडीगढ़ नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के सेक्टर 51 और सेक्टर 29 में इंटेलिजेंस कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे. सेंटर बनाए जाने का प्रस्ताव नगर निगम में लाया जा चुका है. जिसके तहत चंडीगढ़ ने दो ग्रीन कंसलटेंट का टेंडर भी निकला है. जानकारी के मुताबिक कम्युनिटी सेंटर पूरी तरह ग्रीन बिल्डिंग के तहत बनाया जाएगा. जिससे इंटेलिजेंस कम्युनिटी सेंटर का नाम दिया जाएगा.

वहीं इसे तैयार करने के लिए दो ग्रीन कंसल्टेंट नियुक्त करने के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है. ये दोनों सेंटर सेक्टर 51 और सेक्टर 29 के कम्युनिटी सेंटर के पुराने ढांचे को तोड़कर बनाए जाएंगे. इंटेलिजेंस कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए के आर्किटेक्चर द्वारा ग्रीन बिल्डिंग के प्लान की सप्लाई की जाएगी. हालांकि सबसे पहले सेंटर सेक्टर 51 में सेंटर बनाया जाएगा.

इसके टेंडर के आवेदन के लिए पहले मांग की गई है. क्लाउड बेस्ट बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ बनाए जाने वाले कम्युनिटी सेंटर सोलर पावर से लैस होंगे. इसके साथ ही वॉटरप्रूफ सिस्टम और टेरेस गार्डन और रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी इंस्टॉल किया जाएगा.

पावर एजेंसी के अनुसार ग्रीन बिल्डिंग वो इमारत होती है. जहां पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाने की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही भवन निर्माण में साधारण की तुलना में कम पानी लगता है. इस तरह की जगह पर कम वेस्ट उत्पन्न होता है और आम इमारत के मुकाबले 30 से 40 फीसदी बिजली की बचत भी होती है. इसके साथ ही बारिश के पानी को संभालने के लिए भी अलग से प्रबंध किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में होता है देश का सबसे सख्त ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट, 60 प्रतिशत हो जाते हैं फेल, जानिए क्या है सिस्टम

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की ये 22 सेवाएं हुई ऑनलाइन, अब घर बैठे कराइये काम

ये भी पढ़ें:निजी सुरक्षा एजेंसी लाइसेंसिंग प्रक्रिया के लिए 1 नवंबर से होंगे ऑनलाइन आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details