हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा में बनेगा 1280 करोड़ का इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब, मेट्रो विस्तार में आएगी तेजी'

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि हरियाणा में 1289 करोड़ रुपये से इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब बनाया जा रहा है.

1280 crore integrated multi modal logistic hub to be built in haryana
हरियाणा में बनेगा 1280 करोड़ का इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब

By

Published : Jul 4, 2020, 12:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अनलॉक 2 के दौरान औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियां सामान्य स्थिति की ओर बढ़ी हैं. राज्य में भी अब सड़कों के निर्माण, मैट्रो के विस्तार और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर प्रणाली विकसित करने की योजनाओं के काम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.

दरअसल, डिप्टी सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे बैठक में बताया गया कि दिल्ली और मुंबई के बीच बनाए जा रहे 1483 किलोमीटर लंबे फ्रेट कोरिडोर के 150 किलोमीटर के दोनों तरफ दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र कवर किए जा रहे हैं.

इसके अलावा इस परियोजना के निवेश क्षेत्र में मानेसर-बावल और कुंडली-सोनीपत और औद्योगिक क्षेत्र में फरीदाबाद-पलवल और रेवाड़ी-हिसार भी शामिल हैं. हिसार में हवाई अड्डा विकसित किया जा रहा है और दिल्ली से एक्सप्रेस वे जो हिसार- सिरसा होकर पंजाब की ओर जाने वाली इस सड़क परियोजना पर भी काम तेजी से चल रहा है.

बैठक में इस बात से भी अवगत करवाया गया कि इंटीग्रेटिड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब 1280 एकड़ में स्थापित किया जाएगा, जिसमें 886.78 एकड़ इस हब के लिए और 393.22 एकड़ हरियाणा राज्य औद्योगिक और ढांचागत विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के लिए दक्षिण हरियाणा में सड़क तंत्र विकसित करने के लिए हैं. इसमें आयात निर्यात/डोमेस्टिक कंटेनर यार्ड, कार्गो कंटेनर के स्टोरेज, ढुलाई के लिए कंटेनर फ्रेट स्टेशन, ऑटो जोन, वाणिज्यिक क्षेत्र और बिजली सब-स्टेशन सांझा क्षेत्र निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़िए:NHM कर्मियों के लिए लागू होगा मिनिमम परफॉर्मेंस बेंचमार्क, काम की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर

ये परियोजना हरियाणा-राजस्थान सीमा के लगते नांगल चौधरी के तीन गांवों (बशीरपुर, घाटासेर और तालोट) के बीच होगी. परियोजना राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास निगम और डीएमआईसी हरियाणा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब प्रोजेक्ट लिमिटेड की ओर से स्पेशल पर्पस व्हीकल के जरिए से स्थापित की जा रही है और एचएसआईआईडीसी ने 686 एकड़ जमीन हस्तांरित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details