चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अनलॉक 2 के दौरान औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियां सामान्य स्थिति की ओर बढ़ी हैं. राज्य में भी अब सड़कों के निर्माण, मैट्रो के विस्तार और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर प्रणाली विकसित करने की योजनाओं के काम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.
दरअसल, डिप्टी सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे बैठक में बताया गया कि दिल्ली और मुंबई के बीच बनाए जा रहे 1483 किलोमीटर लंबे फ्रेट कोरिडोर के 150 किलोमीटर के दोनों तरफ दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र कवर किए जा रहे हैं.
इसके अलावा इस परियोजना के निवेश क्षेत्र में मानेसर-बावल और कुंडली-सोनीपत और औद्योगिक क्षेत्र में फरीदाबाद-पलवल और रेवाड़ी-हिसार भी शामिल हैं. हिसार में हवाई अड्डा विकसित किया जा रहा है और दिल्ली से एक्सप्रेस वे जो हिसार- सिरसा होकर पंजाब की ओर जाने वाली इस सड़क परियोजना पर भी काम तेजी से चल रहा है.