हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: इस जनसंदेश के साथ इनसो मनाएगी अपना स्थापना दिवस

5 अगस्त को इनसो अपना स्थापना दिवस मनाएगी. इस मौके पर प्रत्येक जिले में इनसो कार्यकर्ता पौधारोपण व ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने के साथ प्रदेश के शहरों व गांवों में मास्क और सैनिटाइजर बांटेंगे.

inso will celebrate foundation day on august 5
इस जनसंदेश के साथ इनसो मनाएगी अपना स्थापना दिवस

By

Published : Jul 30, 2020, 9:06 PM IST

चंडीगढ़: छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन(इनसो) ने 5 अगस्त को मनाए जाने वाले स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इसको लेकर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने वीरवार को चंडीगढ़ स्थित इनसो के केंद्रीय कार्यालय पर इनसो के पदाधिकारियों और जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह और इनसो के प्रदेश प्रभारी रणधीर चिका आदि नेता उपस्थित रहे.

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि 5 अगस्त को जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों और डॉक्टर अजय सिंह चौटाला की प्रेरणा से बनाए गए संगठन इनसो का स्थापना दिवस है. इसे प्रदेश भर में मनाने को लेकर जेजेपी के नेताओं ने चर्चा की.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि छात्र संगठन इनसो हर बार की तरह इस बार भी अपना स्थापना दिवस एक सामाजिक संदेश के साथ प्रदेश भर में मनाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार इनसो के कार्यकर्ता प्रदेश भर में दो दिन सामाजिक कार्य करते हुए स्थापना दिवस मनाएंगे. उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को सुबह इनसो प्रदेश भर में पौधारोपण अभियान चलाएगी और दोपहर बाद प्रत्येक जिले में ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगी.

दिग्विजय चौटाला ने बताया कि 5 अगस्त को कोरोनावायरस के फैलाव के मद्देनजर स्थापना दिवस के दिन सामाजिक दूरी को ध्यान रखते हुए प्रदेशभर के गांवों व शहरों में मास्क और सैनिटाइजर बांट कर कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई को और मजबूत करेगी. वही स्थापना दिवस के दिन शाम को युवाओं के प्रेरणा स्रोत डॉक्टर अजय सिंह चौटाला एक ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से युवाओं से जुड़ कर उन्हें संदेश देंगे.

ये भी पढ़ें:जो लोग हमें छोड़कर गए, वो हमें अपना परिवार नहीं मानते- ओपी चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details