चंडीगढ़: बुधवार को इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला चंडीगढ़ स्थित इनसो कार्यालय में इनसो के नए मोबाइल एप और वेबसाइट की शुरुवात करने पहुंचे. इस दौरान जेजेपी के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह भी मौजूद रहे.
इस मौके पर दिग्विजय ने कहा कि एप के माध्यम से हर एक सदस्य जो इनसो से जुड़ा है उसकी जानकारी मिल सकेगी और इनसो किस उद्देश्य से चल रही है किस सोच के साथ आगे बढ़ रही है इसके बारे में सभी जानकारी मिल सकेगी.
प्रधानमंत्री के आंदोलनजीवी वाले बयान पर दिग्विजय चौटाला ने कहा योगेंद्र यादव जैसे लोगों को लेकर प्रधानमंत्री ने आंदोलनजीवी वाली बात कही है. सामने आ चुका है इसमें अधिकतर कम्युनिस्ट लोग शामिल हैं. हमारी भावनाएं किसानों के साथ है, एक-एक मिनट मुश्किल से गुजर रहा है.
वहीं छात्रसंघ चुनाव पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि छात्र संघ चुनाव यूनिवर्सिटी खुलने के बाद होंगे, इसके लिए प्रतिबद्ध है. छात्र संघ चुनाव होंगे और प्रयत्क्ष रूप से होंगे.