हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आगामी बजट सत्र को लेकर विपक्ष भी तैयार! INLD ने 11 मुद्दों को लेकर दिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव - cm ml khattar

हरियाणा की खट्टर सरकार अपना अंतिम बजट पेश करने जा रही है. बुधवार से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर जहां सरकार की तरफ से तैयारियां की जा रही है, वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है.

इनेलो प्रवक्ता संदीप गोयत

By

Published : Feb 20, 2019, 6:08 AM IST

चंडीगढ़ः कांग्रेस और जेजेपी के साथ साथ मुख्य विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल ने भी कई मुद्दों को लेकर विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दे दिए हैं.

इनेलो ने 11 मुद्दों को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं. पार्टी की तरफ से अवैध खनन, आवारा पशुओं की समस्या, ओलावृष्टि से किसानों के हुए नुकसान को लेकर मुआवजा, एनएचएम कर्मचारियों की समस्याओं और हड़ताल से होने वाले नुकसान, शिक्षा के गिरते स्तर और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं.

इनेलो प्रवक्ता संदीप गोयत

इनेलो प्रवक्ता संदीप गोयतने बताया कि 11 मुद्दों को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया गया है, जबकि कई मुद्दों को लेकर काम रोको प्रस्ताव भी सदन में दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बुधवार को दोपहर 11 बजे इनेलो विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें बजट सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details