चंडीगढ़: हरियाणा स्थापना दिवस और करवा चौथ की बधाई देते हुए इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने बड़ा ऐलान किया है. अभय चौटाला ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में INLD की सरकार बनने पर प्रदेश में 2 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.इसमें एक बैकवर्ड क्लास और एक एससी वर्ग से होगा.
कांग्रेस बीजेपी पर अभय चौटाला का तंज:अभय चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा चार डिप्टी सीएम बनाने की बात करते हैं, लेकिन उनके पास ताकत नहीं है कि वे ऐसा कर सकें. ना ही बीजेपी के लोकल नेता ऐसा कह सकते हैं. यह उनके हाईकमान पर निर्भर हैं.पर इनेलो की सरकार बनने पर पार्टी प्रदेश में 2 डिप्टी सीएम बनाएगी. वैसे हरियाणा में जातिय समीकरण साधने के लिए लगभग सभी पार्टी कुछ ना कुछ घोषणाएं कर रही हैं. इसी के चलते इनलो ने भी ये घोषणा की है. अभय चौटाला ने ये भी कहा है कि हरियाणा में पंचायत प्रतिनिधि सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, वे पीड़ित हैं. हम उन पर लगी सभी पाबंदियां खत्म करेंगे. इसके अलावा इनेलो ने 11 पंचायत प्रतिनिधियों को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है. अभय चौटाला ने इन घोषणाओं के लिए एक नवंबर का दिन खास तौर पर चुना क्योंकि इस दिन हरियाणा बना था. उन्होंने प्रदेश वासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
मनोहर लाल सरकार पर बरसे अभय चौटाला: इस दौरान अभय चौटाला ने कहा है कि सीएम मनोहर लाल ने सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 बड़ी उपलब्धियां गिनवाई हैं. पर बीजेपी के 9 बड़े घोटाले जनता जानती है. 9 बड़े घोटालों की सीएम मनोहर लाल को जांच करवानी चाहिए. इनमें सबसे बड़ा घोटाला धान घोटाला है. धान में नमी के नाम पर , जो कट लग रहा है. वह किसके खाते में जा रहा है ?. इसकी जांच होनी चाहिए .
लॉकडाउन में शराब घोटाला: अभय चौटाला ने कहा कि लॉकडाउन में शराब घोटाला हुआ था, जब लोग घरों में कैद थे. शराब उस दौरान मिल रही थी. महंगे दाम पर बिक रही थी. इसकी जांच होनी चाहिए. रजिस्ट्री घोटाला भी लॉकडाउन में हुआ, जो आज भी जारी है. गजों के हिसाब से पैसे लिए जा रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. पेपर लीक घोटाला भी इसी सरकार में हुआ. राइस मिलों के मोटे चावल को अन्य राज्यों से लाकर यहां महंगा बेचा गया. फसल बीमा में भी घोटाला हुआ है. कोरोना काल में 480 करोड़ की दवा खरीदी घोटाला भी यहां हुआ है. ट्रांसफर के नाम पर भी पैसे लिए जा रहे हैं.