चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में हिसार एयरपोर्ट को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला और इनेलो विधायक अभय चौटाला के बीच हुआ विवाद बुधवार को हाईकोर्ट पहुंच गया. इनेलो विधायक अभय चौटाला ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, अभय चौटाला को इस विवाद के बाद हरियाणा विधानसभा बजट सत्र से दो दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया. इसी को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
हिसार एयरपोर्ट की गूंज हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान भी सुनाई दी. जब इनेलो विधायक अभय चौटाला ने इस मुद्दे पर सीधे डिप्टी सीएम पर हमला बोल दिया. अभय चौटाला ने डिप्टी सीएम व उनके परिचितों पर संगीन आरोप लगाए थे. इन आरोपों को लेकर दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई. अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने एयरपोर्ट की जमीन को सस्ते दामों में खरीदा और इसके बाद अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली.
सदन से निष्कासित करने का मामला: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा - Chandigarh latest news
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2023 के दौरान हिसार एयरपोर्ट की जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इनेलो विधायक अभय चौटाला (INLD MLA Abhay Chautala ) ने उन्हें सदन से दो दिनों के लिए निष्कासित किए जाने को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
इस आरोप का सत्ता पक्ष के विधायकों ने विरोध किया. हिसार एयरपोर्ट की जमीन को लेकर हुए विवाद के बीच ही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इन आरोपों को गलत तथ्य पेश करने की बात कहते हुए इन्हें सदन की कार्यवाही से निकालने की बात कही. इसके बाद इनेलो विधायक अभय चौटाला पर गलत जानकारी देने और गलत आरोप लगाने को लेकर प्रवीलेज मोशन लाया गया था.
इस दौरान अभय चौटाला की स्पीकर के साथ भी तीखी बहस हुई और उन्होंने स्पीकर से सम्मान के साथ संबोधित करने को कहा था. डिप्टी सीएम सहित 15 से अधिक विधायकों ने प्रवीलेज मोशन का समर्थन किया और अभय चौटाला को सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया. अब इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कोर्ट में इसे चुनौती दी है.