हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुढापा, विधवा एवं विकलांग पेंशन जल्द जारी करे सरकार- अभय चौटाला - अभय चौटाला कृषि कानून

इनेलो नेता ने कहा कि आज किसान आंदोलन को 40 दिन हो गए हैं और पूरे देश से आए लाखों किसान इस भीषण ठंड में दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं, ऊपर से बारिश ने उनका जीना दुभर कर दिया है.

inld-leader-abhay-singh-chautala-has-demanded-from-the-government-that-old-age-widow-and-disabled-pension-be-released-soon
बुढापा, विधवा एवं विकलांग पेंशन जल्द जारी करे सरकार- अभय चौटाला

By

Published : Jan 4, 2021, 9:22 PM IST

चंडीगढ़: भाजपा-गठबंधन सरकार की तरफ से बुढापा, विधवा एवं विकलांग पेंशन में इस वर्ष बढ़ोतरी न करने पर अभय चौटाला ने सरकार को जमकर घेरा है. अभय ने इस साल बुढापा पेंशन न बढ़ाने पर हरियाणा की गठबंधन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

बुजुर्गों के पेंशन जल्द जारी करे सरकार- अभय चौटाला

इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि यह पेंशन लाभार्थियों के हकों का हनन है. उन्होंने मांग की कि भाजपा-गठबंधन सरकार बुढापा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तुरन्त जारी करे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 29 लाख पेंशन लाभार्थी हैं. जिनकी आजीविका का एकमात्र साधन सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन ही है. सरकार कोरोना महामारी की आड़ में प्रदेश के किसानों को लूटने के बाद अब पेंशन लाभार्थियों को उनके हकों से वंचित करना चाहती है जो कतई बर्दाश्त नहीं है.

किसानों पर लाठीचार्ज निंदनीय है- अभय चौटाला

इनेलो नेता अभय चौटाला ने रेवाड़ी स्थित खेड़ा बॉर्डर पर किसानों पर किए गए लाठीचार्ज और उन पर आंसू गैस के इस्तेमाल की कड़े शब्दों में निंदा की. अभय चौटाला ने कहा कि वो हमारे अन्नदाता हैं देश के दुश्मन नही है. इनेलो नेता ने कहा कि आज किसान आंदोलन को 40 दिन हो गए हैं और पूरे देश से आए लाखों किसान इस भीषण ठंड में दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं, ऊपर से बारिश ने उनका जीना दुभर कर दिया है.

ये पढ़ें-फिजिकल हियरिंग की मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने की एक दिवसीय भूख हड़ताल

किसान आंदोलन पर की सरकार की निंदा

अभय चौटाला ने कहा कि सरकार इतनी घमंडी हो चुकी है कि उन्हे सिर्फ कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा. आंदोलन के दौरान अब तक शहीद हुए लगभग 57 किसानों की मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार ने एक शब्द भी इन शहीदों के लिए नहीं कहा जो की बेहद निंदनीय है. अभय ने फिर दोहराया कि किसान संगठनों के काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग का समर्थन करते है. अभय ने कहा केंद्र की सरकार को किसानों की मांग माननी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details